Types of Personal Loans in HDFC Bank

आजकल जब लोगो को पैसों की जरूरत होती है तो वह अक्सर बैंको से लोन लेते है। लोन के कई प्रकार है जैसे- कार लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, इत्यादि। आज हम आपको पर्सनल लोन के बारे में बताएंगे।

लगभग हर बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है, लेकिन आज हम types of personal loans in hdfc bank के बारे में जानेंगे, की यह कितने प्रकार का होता है? लोन में आवेदन करते समय कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है? इस लोन में कितना प्रतिशत ब्याज दर लगता है? इन सभी के बारे में आगे बताया है।

आपको बता दें, HDFC बैंक से लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया काफी सरल और तेज़ है। HDFC बैंक में पर्सनल लोन के कई प्रकार है, उनमें से आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन को चुनकर आवेदन कर सकते है।

HDFC बैक से संबंधित कुछ जरूरी जानकारी

HDFC बैंक दुनिया की 10 वीं सबसे बड़ी और भारत के सबसे प्रमुख बैंको में से एक है। यह एक प्राइवेट बैंक है, जिसकी शुरुआत अगस्त, 1994 में हुई थी। इनका हेडक्वाटर मुंबई में स्थित है। HDFC की फुल फॉर्म की बात करें, तो ये “Housing Development Finance Corporation” होता है।

ये बैंक अपने ग्राहकों को अपनी बैंकिंग सेवाएं 24 घंटे प्रदान करती है। लगभग 6 हजार से अधिक HDFC बैंक की ब्रांच पूरे देश में फैली हुई है। ये संख्या बहुत तेज़ी से हर साल बढ़ती जा रही है। साथ ही HDFC बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं देने और ग्राहकों की परेशानी तुरंत दूर करने के लिए जाना जाता है। वर्तमान समय में HDFC बैंक के लगभग 100 करोड़ से अधिक ग्राहक है। आपको बता दे, इनकी ज्यादातर शाखाएं मुंबई और दिल्ली में देखने मिलती है। 

Types of Personal Loans in HDFC Bank

HDFC बैंक में आपको कई प्रकार के पर्सनल लोन देखने मिल जायेगे। विभिन्न कार्यों के लिए अलग- अलग पर्सनल लोन होते है, उनमें से अपने लिए सही पर्सनल लोन को चुनना जरूरी है। यहां हमने आपको HDFC bank personal loan के प्रकार बताए है – 

Gold Edge Personal Loan 

इस प्रकार का पर्सनल लोन सिर्फ उन्ही लोगो को मिल पाता है, जिनकी प्रति माह वेतन 75,000 रूपए से अधिक है। वैसे लोग ही इस लोन के लिए बैंक में आवेदन कर सकते है। इसमें आपको अधिकतम 40 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।   

Marriage Personal Loan

अगर आपको शादी-विवाह से संबंधित खर्चे उठाने में दिक्कत आती है तो आप HDFC marriage personal loan ले सकते है। इसका मुख्य उद्देश्य विवाह में होने वाले खर्चों को संभालना होता है। इसमें आप बैंक से 50 हजार से 40 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है, जिसे वापस जमा करने की अवधि 1 वर्ष से 5 वर्ष तक होती है। 

वेतनभोगी के लिए पर्सनल लोन 

अगर आप कहीं नौकरी करते है, तो ये HDFC bank personal loan आपके लिए ही है। जब आपको पैसों की सबसे अधिक जरूरत हो, उस वक्त इस पर्सनल लोन द्वारा आप अपनी जरूरते पूरी कर सकते है। इसमें आप न्यूनतम 50,000 रुपए और अधिकतम 40 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। हमे अधिकतम 5 वर्षो की अवधि मिलती है, लोन की धनराशि बैंक को वापस करने के लिए। 

सरकारी कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन 

यह पर्सनल लोन चुकाने की अधिकतम अवधि 6 वर्ष की होती है। इसमें अधिकतम 40 लाख तक लोन मिल जाता है। यदि आप एक सरकारी कर्मचारी है और आपकी आर्थिक स्थिति सही नही है तो इस HDFC personal loan के जरिए आप अपनी स्थिति सुधार सकते है।

Home Renovation Personal Loan 

HDFC बैंक के इस लोन को चुकाने के लिए बैंक अधितकम 5 वर्ष का समय देती है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर सही रहा तो अधिकतम 40 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। इस लोन को लेने का मुख्य कारण अपने घरों व मकान की मरम्मत के लिए है। मरम्मत में होने वाले खर्चे आप इस लोन द्वारा उठा सकते है। 

Travel Personal Loan

यदि आपको घूमने- फिरने का शौक़ है तो HDFC बैंक लाया है, आपके लिए ट्रैवल पर्सनल लोन, जिसके तहत आप अधिकतम 40 लाख रुपए तक लोन प्राप्त कर सकते है, अपनी यात्रा में होने वाले खर्चों के भुगतान करने के लिए। बैंक द्वारा अधिकतम 5 वर्षो का समय मिलता है, जिसके अंदर आपको पूरी लोन की धनराशि बैंक में जमा करना होता है। हालांकि, यह समय आपने कितना लोन लिया है, उसपर भी निर्भर करता है। 

शिक्षको के लिए पर्सनल लोन 

अगर आप एक शिक्षक है, चाहे प्राइवेट हो या सरकारी, तो आप अपने निजी खर्चों की पूर्ति के लिए HDFC पर्सनल लोन का सहारा ले सकते है। इसमें आपको 40 लाख तक लोन मिल जाता है। यह लोन बैंक ने ख़ासकर शिक्षको के लिए बनाया है। 

महिलाओं के लिए पर्सनल लोन 

यह लोन ख़ासकर महिलाओ के लिए निकाला गया है, जिसके द्वारा महिलाए 50 हज़ार से 40 लाख तक का  लोन HDFC बैंक से प्राप्त कर सकते है। यह लोन मिलने के बाद बैंक आपको एक समय देती है, जिसके अंदर आपको ब्याज सहित लोन की राशि बैंक को जमा करना पड़ता है, जो अधिकतम 5 वर्ष का होता है। लोन की धनराशि के अनुसार बैंक ये समय तय करती है। 

HDFC Bank Personal Loan Interest Rate

HDFC Bank Personal Loan Interest Rate

बैंक आपसे कितना प्रतिशत ब्याज दर लेगी, ये आपके क्रेडिट स्कोर, मासिक वेतन तथा आपको कितने का लोन चाहिए, इसपर निर्भर करता है। आमतौर पर, ये ब्याज प्रतिशत दर लगभग 10.50% से 24% प्रति वर्ष के बीच रहता है। HDFC बैंक से ली गई पर्सनल लोन की राशि जमा करने के लिए हमारे पास 1 वर्ष से 5 वर्ष तक का समय होता है, जिसके अंदर बैंक से आपने जितना लोन लिया है, उसे ब्याज के साथ बैंक में जमा करना पड़ता है।

Also read : HDFC बैंक से कार लोन कैसे ले? पूरी जानकारी 

HDFC बैंक पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्तें

HDFC बैंक हर व्यक्ति को पर्सनल लोन नही देती है। जो इसके योग्य है सिर्फ उन्ही को मिलता है। बैंक द्वारा निर्धारित योग्यताओ के अनुसार लोगो को HDFC personal loan मिलता है। 

1. आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।

2. आपको कम से कम 2 वर्ष का नौकरी अनुभव या फिर वर्तमान समय में जहां नौकरी कर रहे है, वहां 1 साल का अनुभव होना आवश्यक है। 

3. जिन लोगो का HDFC बैंक में सैलरी अकाउंट है, उनकी प्रति माह आय कम से कम 25,000 रु और जिनका सैलरी अकाउंट नही है, उनका न्यूनतम मासिक वेतन 50,000 रु होना आवश्यक है।

4. आवेदनकर्ता का भारतीय नागरिक होना जरूरी है, तभी वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

5. HDFC बैंक के मौजूदा ग्राहकों का पर्सनल लोन approve होते ही तुरंत उनके अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर हो जाती है। वहीं अगर कोई HDFC बैंक का ग्राहक नही है, तो लोन की राशि ट्रांसफर होने में लगभग 4 दिन तक का समय लग सकता है। 

HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज 

HDFC बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते वक्त बैंक में जरूरी दस्तावेज दिखाने पड़ते है, तभी  बैंक हमारा आवेदन लेगी। इन दस्तावेजों के नाम है –  

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर कार्ड 
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • सैलरी स्लिप

HDFC बैंक पर ग्राहकों का भरोसा 

जैसा कि मैंने पहले बताया की HDFC बैंक भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक है, जिसपर करोड़ों लोग भरोसा करते है और अपने पैसे HDFC बैंक अकाउंट में जमा रखते है। साथ ही बैंक अपने ग्राहकों को काफी अच्छी बैंकिंग सेवाएं देती है। 

HDFC Bank Customer Care Number 

अगर HDFC personal loan लेने में आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो HDFC बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करके आप बैंक के अधिकारी से बात कर सकते है। 

  • 1800 202 6161 
  • 1860 267 6161

शिकायत दर्ज करने का नंबर – 1800 258 3838

निष्कर्ष 

इस पोस्ट में हमने Types of Personal Loans in HDFC Bank के बारे में समझा। इसके साथ ही इस लोन में कितना प्रतिशत ब्याज दर लगेगा, और इस लोन में कौन लोग आवेदन कर सकते है? ये सारी जानकारी हमने बताया है, जिसे पढ़कर आप अच्छे से Types of Personal Loans in HDFC Bank के बारे में समझ गए होंगे। अगर फिर भी इससे संबंधित आपका कोई  सवाल है, तो कमेंट करके हमे जरूर बताएं।

FAQs

लोन स्वीकार होने के बाद पैसे कितने देर में ट्रांसफर होते है? 

लगभग 4 दिनों के अंदर लोन की धनराशि बैंक ट्रांसफर कर देती है। कुछ ग्राहकों को pre approved इंस्टेंट पर्सनल लोन मिलता है, जिसमें बिना दस्तावेज़ के लगभग 10 सेकेण्ड के अंदर पैसे ट्रान्सफर हो जाते है। 

क्या 15,000 रू वेतन होने पर ही HDFC पर्सनल लोन मिलता है? 

लोन पाने के लिए सैलरी अकाउंट वाले ग्राहको की आय 25,000 रु और जिनके पास सैलरी अकाउंट नही है उनकी न्यूनतम सैलरी 50,000 रुपए होनी चाहिए।

HDFC बैंक कितने प्रतिशत ब्याज दर लगता है? 

HDFC बैंक पर्सनल लोन का ब्याज दर 10.50% प्रति वर्ष से शुरू होता है। अलग-अलग पर्सनल लोन की ब्याज दरे अलग रहती है। 

HDFC bank में पर्सनल लोन क्या होता है?

HDFC बैंक आपको 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन देती है। इस लोन को चुकाने के लिए बैंक द्वारा 1 वर्ष से 5 वर्ष का समय मिलता है।