Pre Approved Loan Meaning In Hindi: जाने प्री अप्रूव्ड लोन किस तरह के लोन को कहा जाता है

आपने कई प्रकार के लोन के बारे में सुना होगा, जिसमें होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, इत्यादि शामिल है। इन सबके लिए पहले आपको बैंक में लोन का आवेदन देना पड़ता है, जिसके बाद बैंक से लोन मिलता है। इन loans के लिए आपको बैंक जाना होता है, लेकिन आज हम जिस लोन की बात करने वाले है, उसमें आपको बैंक के चक्कर नहीं काटने है, बल्कि बैंक की तरफ से लोन का ऑफर आता है, जिसे हम pre-approved loan कहते है।

कई लोगो ने सिर्फ इस लोन के बारे में सुना है, लेकिन Pre Approved Loan Meaning In Hindi उन्हें अच्छे से मालूम नहीं है, इसलिए इस पोस्ट में हमने pre-approved loan से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे यह loan लेने के फायदे व नुकसान, किन ग्राहकों को ये मिलता है? इसके अलावा ध्यान देने वाली कुछ जरुरी बातें भी बताई है, जिसे लोन स्वीकार करने से पहले आपको याद रखना है, इन सबके बारे में हमने आगे अच्छे से समझाया है। 

Pre-Approved Loan Meaning In Hindi

Pre Approved Loan में बैंक या वित्तीय संस्थाए द्वारा आपके पास लोन के ऑफर आते है। Pre approved में आपको बैंक नही जाना पड़ता है बल्कि बैंक आपको संपर्क करके लोन ऑफर करती है। इस बात का ध्यान रखे की बैंक सभी ग्राहकों को ये ऑफर नही करती, सिर्फ वही ग्राहक जिनका क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छा और हाई इनकम वाले लोग है, उन्हें ही दिया जाता है, क्योंकि बैंक को ये बात अच्छे से पता है की जिस ग्राहक की आर्थिक स्थिति मजबूत है, उनको लोन चुकाने में कोई दिक्कत नही होगी।

Pre approved loan के ऑफर अक्सर वहीं से आते है, जिस बैंक में आपने खाता खुलवाया है। आपके उस बैंक के पास आपका क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री तथा वित्तीय लेन-देन की हर एक जानकारी मौजूद रहता है। अगर किसी को pre approved loan का ऑफर आता है, तो फिर लोन प्राप्त करने के लिए उन्हें बैंक को इनकम प्रूफ,आधार कार्ड, PAN कार्ड, जैसे जरूरी दस्तावेज दिखाना पड़ता है, तभी लोन प्राप्त होता है।

इसको आप Instant loan भी कह सकते है, क्योकि इसमें लोन Pre approved loan की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है की इसमें लोन तुरंत मिल जाता है, लेकिन यह बात ध्यान में रहे की आपको बैंक से कितना लोन मिलेगा, वो पहले से ही तय रहता है। 

Pre Approved Loan Advantage in Hindi

इस Pre approved loan के कई सारे फायदे है, जिनके बारे में हमने आपको निम्न बताया है – 

1. Pre approved loan का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको बार-बार बैंक के चक्कर नही काटने पड़ते है बल्कि बैंक खुद अपने कुछ ग्राहकों को ये लोन ऑफर करती है।  

2. इस लोन को प्राप्त करने वाले जो ग्राहक योग्य है, उन्हे बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को दिखाने पड़ते है, क्योंकि बैंक के पास उनकी सभी जरूरी जानकारी पहले से ही मौजूद रहती है। 

3. यह लोन मिलने के बाद आप जैसे चाहे वैसे पैसों का इस्तेमाल कर सकते है। कार खरीदना, शिक्षा, घर खरीदना, या अन्य किसी भी कार्य में खर्च कर सकते है।

4. अगर आप उस बैंक के मौजूदा ग्राहक है, तो लोन पाने के लिए अधिक इंतजार नही करना पड़ता है, लोन की राशि तुरंत मिल जाता है।

Pre Approved Loan Disadvantage in Hindi

फायदे के अलावा इस loan के अनेक नुकसान भी है जो जानना सभी के लिए जरूरी है- 

1. हालांकि, Pre Approved Loan का ब्याज दर कम होता है, फिर भी लोन स्वीकार करने से पहले एक बार देख लेना जरूरी है। 

2. इस बात का हमेशा से याद रखे, Pre Approved Loan का मतलब है की आप loan ले सकते है। इसका ये मतलब बिल्कुल भी नही है की आपको लोन स्वीकार करना अनिवार्य ही है।  

3. Loan लेने से पहले सभी कागजों में उसके नियमो व शर्तों को अच्छे से समझ लेना आवश्यक है, उसके विभिन्न चार्ज, फीस, ब्याज, इन सबके बारे में अच्छे से समझ ले जिससे की कोई परेशानी न आए। 

क्या Pre Approved Loan लेना अनिवार्य है?

जो भी ग्राहक इस लोन के पात्र है, बैंक उन सभी को ये लोन ऑफर करती है। आपके पास भी अगर बैंक से ऐसा कोई ऑफर आता है, तो इसका मतलब ये नही है की बिना कुछ सोचे-समझे लोन स्वीकार कर लें ऐसी गलती कभी भी न करे। लोन का ऑफर आने पर विचार कर लें, अगर सच में आपको पैसो की आवश्यकता हो, सिर्फ तभी loan के लिए हां करे। बिना जरूरत के यदि आप loan ले लेते है, तो बाद में आपको ही परेशानी होगी, लोन को ब्याज समेत वापस करने में। 

क्या प्री-अप्रूव्ड लोन रिजेक्ट हो सकता है?

बैंक की तरफ से “Pre Approved Loan” ऑफर मिलने पर भी कई लोगो का लोन रिजेक्ट हो जाता है, बैंक उन्हे loan देने से साफ मना कर देती है। इसका सबसे बड़ा कारण है की जब बैंक ग्राहकों को उनके दस्तावेज में मौजूद जानकारी के आधार पर लोन ऑफर करती है।

इसके बाद लोन लेते समय बैंक फिर से दस्तावेज मांगती है ताकि verify कर सके। अगर उन दस्तावेज की जानकारी में कोई अंतर या गड़बड़ी होती है तो बैंक तुरंत लोन देने से मना देगी। यही कारण है की कुछ लोगो को लोन ऑफर होने के बावजूद लोन नही मिल पाता है। 

Pre Approved Loan Eligibility

बैंक कुछ ही ग्राहकों को ये लोन देती है, जो इसके पात्र होते है। हालाँकि, अलग-अलग बैंक में loan की पात्रता (eligibility) अलग-अलग हो सकती है – 

  • बेहतर क्रेडिट स्कोर और पुनर्भुगतान का रिकॉर्ड भी साफ रहना चाहिए, तभी ये लोन मिलेगा। 
  • Pre Approved Loan बैंक अपने सिर्फ मौजूदा ग्राहकों को ऑफर करती है जिनका खाता उस बैंक में रहता है। हालांकि, कुछ बैंक नए ग्राहकों को भी ये लोन देती है। 

Pre-Approved Loan के लिए दस्तावेज़  

जब आप लोन के लिए आवेदन करते है तो कई दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे ही pre approved loan लेते वक्त भी बैंक हमसे दस्तावेज मांगती है, जिनके नाम है – 

  • आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड 
  • सैलरी स्लिप
  • अच्छा क्रेडिट हिस्ट्री 
  • बेहतर क्रेडिट स्कोर

प्री-अप्रूव्ड लोन लेने से पहले इन बातों को ध्यान में रखे  

ऊपर हमने यह समझा की Pre Approved Loan kya hai अब हम कुछ ध्यान देने वाली बातें जानेगे, क्योकि बैंक से जब Pre Approved Loan का ऑफर आता है तो खुशी-खुशी में बहुत लोग बिना सोचे समझें ले लेता है, फिर बाद में उन्हें काफी परेशानी होती है। आपके साथ ऐसा कुछ न हो, इसलिए नीचे हमने वो बाते बताई है, जिसका ध्यान प्री-अप्रूव्ड लोन स्वीकार करने से पहले आपको रखना चाहिए, ताकि बाद में किसी भी तरह की दिक्कत न हो।  

1. प्री-अप्रूव्ड लोन लेने से पहले दूसरे बैंकों के टेन्योर, नियम व शर्तें, शुल्क और ब्याज दरों की तुलना करना न भूले। इन सबको अच्छे से समझ ले, उसके बाद ही loan लेना चाहिए।

2. Pre-approved Loan तभी लेना चाहिए, जब असल में आपको पैसो की जरूरत है। बिना आवश्यकता के लोन कभी न ले। इससे बाद में आपको ही लोन चुकाने में परेशानी होगी, इसलिए जरूरत होने पर ही लोन स्वीकार करे। 

3. आजकल बैंक लोन के नाम पर लोगो के साथ धोखाधड़ी के अनेक मामले सामने आ रहे है। कॉल और मैसेज करके लोगो को इस जाल में फंसाया जाता है, जिसके कारण बहुत लोगो के पैसे भी डूबते है। इसलिए ऐसे ऑफर आने पर हमेशा सावधान रहे।  

4. बैंक अगर pre-approved loan का ऑफर दे रही है तो जरूरी नही है की उसे लेना अनिवार्य है। ऐसी गलती कभी न करे। लोन तभी ले जब आपको पैसों की सख्त जरूरत हो। अगर लोन लेना भी है तो उतना ही ले जितना आप बाद में बैंक को वापस कर पाए।

5. आपको जितनी पैसों की जरूरत हो उतना ही लोन ले। अगर बैंक आपकी जरूरत से अधिक लोन ऑफर कर रही है तो उसे स्वीकार करने की गलती कभी न करे। क्योंकि बाद में ब्याज समेत आपको वापस भी करना होता है, अगर अधिक लोन ले लेंगे तो वापस करने में काफी परेशानी आएगी। 

प्री-अप्रूव्ड लोन और रेगुलर लोन में अंतर

हमने pre approved loan meaning kya hai ये तो अच्छा से समझ लिया, अब बारी है Pre approved loan और Regular loan के बीच क्या अंतर है, यह जानने की – 

Pre Approved Loan Regular Loan
Pre Approved loan लेते वक्त बैंक आपसे बहुत कम दस्तावेज मांगती है, क्योंकि पहले से ही उनके पास आपके दस्तावेज रहते है।यहां आपको सभी दस्तावेज जैसे सैलरी स्लिप या इनकम प्रूफ बैंक में जमा करना पड़ता है।
यहां लोन स्वीकार करने के बाद राशि प्राप्त करने में आपको लंबा इंतजार नही करना पड़ता है।रेगुलर लोन के लिए बैंक काफी इंतजार करवाती है, उसके बाद आपके अकाउंट में लोन की राशि भेजती है।
इसमें बैंक को आपकी सभी वित्तीय जानकारी के बारे मे पहले से पता होता है।इसमें लोन में आवेदन करते वक्त सभी जरूरी जानकारी बैंक में देना होता है, जिसके आधार पर ही लोन मिलता है।
यहां आपको बैंक पहले ही बता देती है, की आपको कितना लोन मिल सकता है।यहां पहले आपका आवेदन को देखा जाता है इसके बाद लोन की राशि बैंक तय करती है।

निष्कर्ष  

आजकल कई बैंको से हमे ऐसे लोन आते रहते है। अगर आपके पास कभी Pre approved loan का ऑफर आता है, तो पहले अच्छे से विचार कर लें, तभी लोन को स्वीकार करना चाहिए। इस पोस्ट में आज हमने Pre Approved Loan Meaning In Hindi से जुड़ी सभी जानकारी बताया है। अगर फिर Pre approved loan से संबंधित आपको समझने में परेशानी आती है तो कमेंट करके पूछ सकते है। 

FAQs 

Pre-Approved लोन ऑफर मिला है या नही, कैसे चेक करे?  

प्री-अप्रूव्ड लोन मिलने पर इसकी जानकारी आपको ईमेल, कॉल या मैसेज से तुरंत पता चल जायेगा।

प्री-अप्रूव्ड लोन का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते है? 

यह लोन मिलने के बाद आप अपने किसी भी कार्य में इस्तेमाल कर सकते है। बैंक इसपर कोई पाबंदी नही लगाती है। 

क्या प्री अप्रूव्ड लोन कभी भी लिया जा सकता है? 

बिल्कुल नहीं। बैंक यह लोन एक निश्चित अवधि के लिए निकालती है, जिसके भीतर ही आप लोन ले सकते है।