Loan Jaldi Kaise Khatam Kare – स्टेप बाय स्टेप गाइड हिन्दी में

पहले के जमाने में जहां लॉन लेना बूरा मना जाता था, वही आज के डिजिटलाइजेशन युग में फ़ोन से घर बैठें लोन मिल जाता है तो लोग छोटी से छोटी चीज ईएमआई पर लेने लगे हैं। लोग मोबाइल से लेकर घर तक हर छोटी बड़ी चीज़ लोन लेकर खरीदते हैं। लोन प्रॉसेस बहुत ही आसान हों जाने के कारण कई लोग जरुरत से ज्यादा लोन ले लेते हैं लेकिन फिर समय पर चुका नही पाते हैं। और फिर इस लोन को चुकाने को एक ओर लोन ले लेते हैं। इस तरह काफी लोग लोन के इस चक्रव्यूह में फंस जाते हैं और जीवन की पूरी कमाई इसी कर्ज को चुकाने में बीत जाती है।।

अगर आप भी कुछ इस तरह कर्ज के जाले में फंस गए हैं और चाहते है लोन जल्दी खत्म हों जाए और अपने परिवार के फाइनेशियल हालात बना दे। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको Loan Jaldi Kaise Khatam Kare के बारे में विस्तार से बनाएंगे। साथ ही कर्ज जल्दी कैसे उतारे? कर्ज में डूब जाए तो क्या करना चाहिए? कर्ज से परेशान हूं क्या करूं? क्या हम किसी लोन को जल्दी बंद कर सकते हैं? Personal loan jaldi kaise khatam kare जैसे सारे सवालों के जवाब देंगे। कर्ज चुकाने के ये तरीके एकोनोमिस्ट और एक्सपर्ट द्वारा प्रूवन हैं। तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े और खुद को इस कर्जे से बहार निकाले।

Loan Jaldi Kaise Khatam Kare

मैं आपको यहां कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप लोन को जल्दी खत्म कर सकते हैं, अगर आप इन तरीकों को फॉलो करते है तो चांस है की आप पहले की कंपेरिजन में जल्दी लोन खत्म कर सकते हैं। ये जल्दी कर्ज उतारने के टोटके नहीं है की अपने पढ़ लिए ओर कर्जा माफ हो गया, यहां सिर्फ प्रैक्टिकल तरीके और एक्सपर्ट के जल्दी लोन खत्म करने के सुझावों को ही शेयर किए है। तो इसे अच्छे से फॉलो करें।

आप निम्न 7 तरीकों से अपनी पर्सनल या होम लोन जल्दी खत्म कर सकते हैं।

  • लोन की डिटेल्स जाने
  • जरुरत से ज्यादा लोन न लें 
  • EMI बढ़ाए
  • पार्ट प्रीपेमेंट
  • शॉर्ट-टर्म लोन चुनें
  • लाइफस्टाइल में बदलाव करें
  • लोन कंसोलिडेशन करें

लोन की डिटेल्स जाने

आपको लोन लेने सबसे सबसे पहले, अपने लोन के बारे में सारी लेनी है। आपको अपने लोन की डिटेल्स जैसे कि लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट, टेन्योर, और ईएमआई जानना होगा। इससे आपको पता लग जाएगा आपकी लोन कितने समय तक चलेगी। साथ ही आप अलग अलग लॉन प्रोवाइडर बैंकों के इंटरसेट रेट को भी कंपेयर करें। इससे आपको सबसे कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है, जिससे आपका कुल भुगतान कम होगा और लोन जल्दी खत्म हों जाएगा।।

जरुरत से ज्यादा लोन न लें

आज के समय में बहुत ही ईजली लोन मिल जाने के कारण कई लोग जरुरत से ज्यादा लोन ले लेते हैं और फिर पूरी जिंदगी EMI भरते रह जाते हैं। तो ओवरबोरोइंग से बचें और सिर्फ उतना ही लोन लें जितनी आपको जरूरत है। ज्यादा लोन लेने से आपका ब्याज भी ज्यादा होगा और चुकाने में भी मुश्किल होगी। जितना लोन अमाउंट कम होगा लोन उतना ही जल्दी खत्म होगा।

EMI बढ़ाए

लोन लेते वक्त एक्सपर्ट द्वारा एक सबसे इंपॉर्टेंट सजेशन दीया जाता है की आपको EMI अपनी इनकम के हिसाब 40- 50% ही रखनी है। वो बिलकुल सही है लेकिन अगर आपकी इनकम बढ़ती है तो EMI भी बढाना चाहिए। आपको अपनी लोन खत्म करनी है तो वन ऑफ द बेस्ट वे है की EMI बढ़ाए। इससे आपका प्रिंसिपल अमाउंट कम हो जाएगा। इससे दो फायदे होंगे जितना प्रिंसिपल अमाउंट होगा उतना ही इंटरेस्ट रेट भी कम लगेगा और इससे लोन जल्दी खत्म होगा।

अगर आप अभी जीतना EMI पे कर रहे हों इससे 5 परसेंटेज ज्यादा EMI जमा करते हैं तो आप 20 साल का लोन 12 साल में ही खत्म कर सकते हैं।

पार्ट प्रीपेमेंट करें

फाइनेंस एक्सपर्ट के अनुसार लोन को जल्दी खत्म करने का सबसे बेस्ट तरीका पार्ट प्रीपेमेंट हैं। अगर किसी मंथ आपकी सेविंग ज्यादा हुई हो या बोनस या टैक्स रिफंड आदि जगह से पैसे मिले हो तो उससे लोन की पार्ट प्रीपेमेंट करें। इसमें आपको EMI के सिवाय पैसे जमा करवाने हैं जो की आपके लोन का प्रिंसिपल अमाउंट कम करेगा। जिससे लोन जल्दी खत्म होगा।

Also Read: Autosweep FD Kya Hota Hai

अगर आप हर सा 2 बार भी  पर पार्ट प्रीपेमेंट करते हैं तो, आप  अपनी 20 साल की लोन 1520 साल का लोन 15 साल के करीब में ही निपट जाए. इससे लोन पर जाने वाली अतिरिक्त राशि को बचाने में आप सफल हो पाएंगे और लोन जल्दी ही खत्म हो जाएगा.

शॉर्ट-टर्म लोन चुनें

सिंपल बात है जीतना लोन टेन्यूर कम होगा उतना ही लोन जल्दी खत्म होगा। इसलिए, कोशिश करें कि शॉर्ट टर्म का लोन लें।

लाइफस्टाइल में बदलाव करें

आपने बैंक से पैसे लिए है तो उसको चुकाना तो पड़ेगा ही, चाहे देर से या जल्दी। आपके पास जीतने ज्यादा पैसे होंगे उतना जल्दी लोन खत्म कर पाओगे। तो आप अपनी लाइफस्टाइल में थोड़े बदलाव करें और फिजूलखर्ची से बचें। इससे आप ज्यादा पैसा बचा पाएंगे और उसे लोन चुकाने में EMI या प्रीपेमेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

लोन कंसोलिडेशन करें

अगर आपने एक से ज्यादा लोन ले रखी है, तो उन्हें कंसोलिडेट करें। ताकि ईजीली मैनेज कर पाओ। इससे लोन जल्दी खत्म किया जा सकता है।

Conclusion – Loan Jaldi Kaise Khatam Kare

तो दोस्तों यह थे कुछ मेजर वे जिससे आप अपने लोन को जल्दी खत्म कर सकते हैं। आपको अपने लोन को रेगुलर ट्रैक करना होगा और अपने ईएमआई बढ़ाए, खर्चा कम करें और सेविंग को लोन प्रीपेमेंट में यूज करें। इन सभी तरीकों से आप अपने लोन को जल्दी खत्म कर सकते हैं और अपने फाइनेंशियल गोल्स को अचीव कर सकते हैं।

उम्मीद है यह आर्टिकल आपको फाइनेंस को मैनेज करने और  कर्ज जल्दी कैसे लोन जल्दी खत्म कैसे करें लोन आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हैं, तो कॉमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेगें। ऐसी ही फाइनेंस और लोन रिलेटिड इन्फॉर्मेशन के साथ हमारे साथ जुड़े रहे।