शेयर मार्केट से पहले दिन से कमाना हैं मोटा पैसा, इन ऐप से करें शुरू – Invest Karne Ke Liye Best App

पहले के समय में जहां लोग जमीन, प्लॉट, घर और सोना में इन्वेस्ट करना पसंद करते थे, लेकिन अब समय बदल गया है। इस बढ़ता डिजिटाइजेशन ईजी टू एक्सेस के कारण  आजकाल स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, और IPOs, मैचुअल फंड आदि में इनवेस्ट करना लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं। इसका एक कारण यह भी है की की अब ऑनलाईन इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान हो गया है। आप घर बैठें अपने स्मार्टफोन से ही स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, और IPOs में इन्वेस्ट कर सकते हैं। लेकिन आज मार्केट में बहुत सारे ब्रोकर ऐप्स होने के कारण शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है ये ढूंढने में काफी कठिनाई होती है। तो अगर आप भी इस ट्रेडिंग की दुनियां में नए है और जानना चाहते हैं Invest Karne Ke Liye Best App कौन सा है और भारत में शुरुआती लोगों के लिए कौन सा निवेश ऐप सबसे अच्छा है? तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए ही है। 

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में, हम Top 10 trading apps in India 2024 के बारे में बात करेंगे। साथ ही हम आपको अगर आप शेयर मार्केट में नए है तो किस ऐप से शुरु करना चाहिए? Trading के लिए ऐप सिलेक्ट करने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना है? शेयर मार्केट में सबसे कम चार्जेस कौन सा ऐप लेता है? आदि के बारे में भी सविस्तार जानकारी देंगे। जो आपके इन्वेस्टमेंट जर्नी को आसान और प्रॉफिटेबल बना सकती हैं।

Invest Karne Ke Liye Best App

दोस्तो यहां हम आपकों शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें? इसके लिए हमने यहां Top 10 trading apps in Hindi लिस्ट बनाया है। यह लिस्ट यूजर इंटरफेस, एक्टिव यूजर, ब्रोकरेज चार्जेस, इन्वेस्टमेंट ऑप्शन, सिक्योरिटी, कस्टमर सपोर्ट आदि पैरामीटर को ध्यान में रखते हुए बनाया है। आपको इनमें जो ऐप सही लगे उसपे अपना ट्रेडिंग कैरियर शुरु कर सकते हैं।

1. Groww – Invest Karne Ke Liye Best App

शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है Groww App का, ग्रो ऐप के 7 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड्स हैं और लगभग 76 लाख से अधिक एक्टिव यूजर हैं। आप इसके एक्टिव यूजर से ही अंदाजा लगा सकते है की यह कैसा ऐप हैं। Groww best Share market app आपको स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, और IPOs में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन देती है। अगर ट्रेडिंग में बेगेनर है तो Groww आपके लिए परफेक्ट ऐप हैं। आप बिलकुल ही फ्री में अपना डीमेट अकाउंट क्रिएट करके ट्रेंडिंग स्टार्ट कर सकते हैं।  

अकाउंट ओपनिंग चार्जेसFree 
ब्रोकरेज चार्जेस (डिलीवरी)0.05%
ब्रोकरेज चार्जेस (इंट्राडे)0.05%
AMC Free
D.P. चार्जेस ₹13.5 + GST 

Pros

● कोई अकाउंट मेंटेनेंस चार्जेस नहीं

● 24/7 कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है

● यूजरफ्रेंडली & सिंपल इंटरफेस

Cons

● लिमिटेड एडवांस्ड ट्रेडिंग फीचर्स

● कमोडिटी ट्रेडिंग का ऑप्शन नहीं

● डिलीवरी चार्जेस ज्यादा हैं 

2. Zerodha Kite Best Share Market App 2024

इस Best trading app India for beginners के लिस्ट में नेक्स्ट नाम Zerodha का हैं। जरोदा ऐप के लगभग 1.3 करोड़ डाउनलोड्स हैं और 67 लाख से ज्यादा लोग एक्टिव यूजर हैं। यह ऐप यूजरफ्रेंडली इंटरफेस है और बिगिनर्स के लिए भी काफी आसान है। इसमें आपको रियलटाइम मार्केट डेटा, एडवांस्ड चार्टिंग टूल्स और मल्टीपल ऑर्डर टाइप्स मिलते हैं। आप इसे प्लेस्टोर से डाऊनलोड करके फ्री में डीमेट अकाउंट ओपन कर, ट्रेडिंग शुरु कर सकते है। 

अकाउंट ओपनिंग चार्जेसFree
ब्रोकरेज चार्जेस (डिलीवरी)0
ब्रोकरेज चार्जेस (इंट्राडे)0.03%
AMC ₹100+18% GST
D.P. चार्जेस ₹13.5 + GST

Pros  

● प्रो ट्रेडर्स के लिए बेस्ट 

● बहुत ही लो ब्रोकरेज चार्जेस

● कॉम्प्रिहेंसिव मार्केट डेटा 

Cons

● कॉम्प्लेक्स यूजर इंटरफेस 

● अन्य कंपटीटर की तुलना में सीमित इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस। 

3. Angel One Best trading app in India

अगर आप काफी टाइम से ट्रेडिंग कर रहें है और आप हेवी ट्रेडर्स है तो Angel One आपके लिए बेस्ट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। इसके 2 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड और करीबन 61 लाख से भी ज्यादा लोग इसको एक्टिवली यूज करते हैं। Angle one सबसे पुराने ब्रोकर में से एक हैं। यह ऐप इक्विटीज और म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन देती है और एडवांस्ड मार्केट एनालिसिस टूल्स प्रोवाइड करती है, जो आपको मार्केट को समझने में काफी हेल्प करेंगी। 

अकाउंट ओपनिंग चार्जेसFree
ब्रोकरेज चार्जेस (डिलीवरी)0
ब्रोकरेज चार्जेस (इंट्राडे)0.03
AMC 1 साल फ्री, उसके बाद ₹100+18% GST 
D.P. चार्जेस₹20

Prons  

● बिगिनर्स और प्रो दोनों के लिए सूटेबल 

● फूल सर्विस ब्रोकर 

● मल्टीपल इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस

● डिटेल्ड रिसर्च रिपोर्ट्स और मार्केट इनसाइट्स

Cons  

● कुछ सेगमेंट्स के लिए हाई ब्रोकरेज चार्जेस

● नए यूजर्स के लिए इंटरफेस ओवरवेल्मिंग

4. Upstox Pro

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें का नेक्स्ट जवाब है Upstox Pro, ये इंट्राडे ट्रेडर्स और F&O ट्रेडर्स के लिए बेस्ट ऐप है। इसके 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स और 25 लाख से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। यह ऐप हाईस्पीड ट्रेडिंग और एडवांस्ड चार्टिंग टूल्स प्रोवाइड करती है। इसमें आपको लो ब्रोकरेज चार्जेस और मल्टीपल इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस मिलते हैं।  

अकाउंट ओपनिंग चार्जेसFree
ब्रोकरेज चार्जेस (डिलीवरी)₹20
ब्रोकरेज चार्जेस (इंट्राडे)₹20
AMC Free
D.P. चार्जेस ₹18.5

Pros

● फास्ट और रिलायबल प्लेटफॉर्म

● एडवांस्ड चार्टिंग टूल्स

● ट्रेडर्स के लिए अच्छा ऐप 

Cons

● हाई चार्जिंग इन डिलीवरी 

● बिगिनर्स के लिए कॉम्प्लेक्स इंटरफेस

● कस्टमर सर्विस का स्लो रिस्पॉन्स टाइम

5. Dhan Invest Karne Ke Liye Best App

इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे बेस्ट ऐप के लिस्ट में अगला ऐप है Dhan, ये एक नई और इनोवेटिव ट्रेडिंग ऐप है जो हाईस्पीड ट्रेडिंग और एडवांस्ड चार्टिंग टूल्स प्रोवाइड करती है। धन ऐप के 10 लाख डाउनलोड्स हैं और उसमें से लगभग 5 लाख एक्टिव यूजर हैं। यह ऐप लो ब्रोकरेज चार्जेस और मल्टीपल इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस के साथ आती है।

अकाउंट ओपनिंग चार्जेसFree
ब्रोकरेज चार्जेस (डिलीवरी)0
ब्रोकरेज चार्जेस (इंट्राडे)0.03%
AMC Free
D.P. चार्जेस ₹12.5 + GST

Pros 

● बहुत सारे फीचर्स

● सिंपल & यूजर फ्रेंडली इंटरफेस 

● लो ब्रोकरेज फीस

● एडवांस्ड चार्टिंग टूल्स

Cons  

● कस्टमर सपोर्ट उतना अच्छा नही है।

● ज्यादा फिचर्स के कारण बिगिनर्स को एन्योनिंग लग सकता है।

● मार्किट में नया है, तो अभी उतना भरोसा करना ठीक नहीं है।

6. 5Paisa शेयर मार्केट के लिए बेस्ट ऐप 

अगर आप एक रिटेल ट्रेडर्स है, तो 5Paisa आपके लिए एक बेस्ट ऐप है। फाइव पैसा के 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं और इसमें से करीबन 50% डाउनलोडर एक्टिवली यूज करते हैं। इसमें आपको म्यूचुअल फंड्स, स्टॉक्स, और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन मिलता है। बाकी ऐप्स की तरह ही ये ऐप भी लो ब्रोकरेज चार्जेस लेता है। यहां आपकों ऑटो इन्वेस्टिंग का फीचर्स भी देखने को मिलता है। 

अकाउंट ओपनिंग चार्जेसFree (Paid plan available)
ब्रोकरेज चार्जेस (डिलीवरी)₹20
ब्रोकरेज चार्जेस (इंट्राडे)₹20
AMC ₹300+18% GST 
D.P. चार्जेस ₹12.5 + GST 

Prons

● ऑटो इन्वेस्टिंग फीचर्स

● मल्टीपल इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस उपलब्ध 

● यूजरफ्रेंडली इंटरफेस

Cons

● कुछ सिनेरियो में हाई चार्जेस

● फ्री प्लान में लिमिटेड फिचर्स 

7. mStock Investment App 2025 

इस Invest Karne Ke Liye Best App list में अगला ऐप है mStock , जिसके 1करोड़ से भी ज्यादा डाऊनलोड है और लगभग 3.5 लाख जितने एक्टिव यूजर हैं। mStock के एक्टिव यूजरबेस को देखते हुए लगता है, ये ऐप शायद लोगों को पसंद नहीं आ रहा होगा। ये ऐप आपको स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, और IPOs में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन देती है। आप फ्री डिमैट अकाउंट ओपन करके, लो ब्रोकरेज चार्जेस से ट्रेडिंग कर सकते हैं।

अकाउंट ओपनिंग चार्जेसFree + (999 Plan)
ब्रोकरेज चार्जेस (डिलीवरी)0.03%
ब्रोकरेज चार्जेस (इंट्राडे)0.03%
AMC 999 plan 
D.P. चार्जेस ₹13.5 + GST

Pros

● लो ब्रोकरेज चार्जेस

● मल्टीपल इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस

● इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए बेस्ट ऐप 

● यूजरफ्रेंडली इंटरफेस

Cons  

● ₹999 अपफ्रंट चार्ज देना होगा 

● कुछ एडवांस्ड फीचर्स की कमी 

● मार्केट में नया 

8. Motilal Oswal Sabse purana trading App

Motilal Oswal एक प्रतिष्ठित और सबसे पुराना ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो एडवांस्ड ट्रेडिंग टूल्स और कॉम्प्रिहेंसिव मार्केट एनालिसिस प्रोवाइड करता है। इसके 80 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स और लगभग 9 जितने एक्टिव यूजर्स हैं। यह ऐप प्रोफेशनल्स और हेवी ट्रेडर्स के लिए परफेक्ट है। 

अकाउंट ओपनिंग चार्जेसFree
ब्रोकरेज चार्जेस (डिलीवरी)0.20%
ब्रोकरेज चार्जेस (इंट्राडे)0.02%
AMC 1 साल फ्री, उसके बाद 199/year 
D.P. चार्जेस ₹13.5 + GST

Pros

● एडवांस्ड ट्रेडिंग टूल्स

● कॉम्प्रिहेंसिव मार्केट एनालिसिस

● अच्छा कस्टमर सपोर्ट

● मल्टीपल इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस

Cons 

● हाई ब्रोकरेज चार्जेस।

● बिगिनर्स के लिए कॉम्प्लेक्स इंटरफेस।

● बहुत ही लिमिटिड फ्री फीचर्स 

9. Paytm Money

Top 10 trading apps in India list का अगला एप है, Paytm Money ये एक और पॉपुलर ऐप है जो स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, और IPOs में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन देती है। इसके 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स और 8 लाख एक्टिव यूजर्स हैं। यह ऐप बिगिनर्स के लिए परफेक्ट है क्योंकि इसमें आपको फ्री डिमैट अकाउंट और लो ब्रोकरेज चार्जेस लगता हैं।

अकाउंट ओपनिंग चार्जेसFree
ब्रोकरेज चार्जेस (डिलीवरी)2.5% – ₹20
ब्रोकरेज चार्जेस (इंट्राडे)0.05% – ₹20
AMC ₹30/मंथ 
D.P. चार्जेस ₹13.5 + GST

Pros

● सिंपल टू नेविगेट

● अच्छा कस्टमर सपोर्ट

● पेटीएम की ही चाइल्ड कंपनी 

Cons

● कोई कमोडिटी ट्रेडिंग नहीं

● $5 विड्रवाल चार्ज 

10. INDmoney Best US Share Market App 

अगर आप ग्लोबलाइज या US स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो INDmoney आपके लिए बेस्ट ऐप हैं। ये ऐप आपको स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, और US स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन देती है। इसके 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स और लाखों एक्टिव यूजर्स हैं। यह ऐप फाइनेंशियल प्लानिंग और गोलबेस्ड इन्वेस्टिंग के लिए भी बेस्ट है।

अकाउंट ओपनिंग चार्जेसFree
ब्रोकरेज चार्जेस (डिलीवरी)0.05 – ₹20
ब्रोकरेज चार्जेस (इंट्राडे)₹20
AMC Free
D.P. चार्जेस ₹13.5 + GST

Pros

● गोलबेस्ड इन्वेस्टिंग

● US स्टॉक्स इन्वेस्टमेंट

● कॉम्प्रिहेंसिव फाइनेंशियल प्लानिंग टूल्स

● यूजरफ्रेंडली इंटरफेस

Cons

● $5 withdraw फीस

Invest Karne Ke Liye Best App Select करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें

हमने उपरोक्त लिस्ट में 10 सबसे अच्छी शेयर मार्केट ऐप्स बताई है। वैसे ये सारी ऐप्स बहुत ही अच्छी हैं, सब ऐप्स तो सेबी के अंडर में आती है तो मोस्टली रूल्स और चार्जेस सेम ही हैं। बाकी हमने सभी ऐप्स के pros & cons बता दिए हैं। आप अपने हिसाब से कोई भी ऐप पर अपना डीमेट अकाउंट खोलकर ट्रेडिंग शुरु कर सकते हैं।

● ऐप का इंटरफेस यूजरफ्रेंडली होना चाहिए, ताकि आप आसानी से नेविगेट कर सकें।

● ऐसी ऐप को सिलेक्ट करें जो लो ब्रोकरेज चार्जेस लेता हों और आपके प्रॉफिट्स मैक्सिमाइज हो सकें।

● इवेस्टमेंट के लिए बेस्ट ऐप चुनने से पहले उसके कस्टमर सपोर्ट का पता लगाएं। ऐसी ही ऐप पसंद करें। जिसकी अच्छी कस्टमर सपोर्ट हों, ताकि आपको किसी भी समस्या का सोल्यूशन मिल सके।

● आप अपना पैसा किसी ऐप में लगा रहे है तो ऐप के सिक्योरिटी फीचर्स स्ट्रॉन्ग होना बहुत ही जरूरी है। चाहिए ताकि आपके फंड्स और डेटा सेफ रहें।

● ऐप में मल्टीपल इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस उपलब्ध होने चाहिए ताकि आप एक ही जगह से अलग अलग इन्वेस्टमेंट कर पाओ। 

● Invest Karne Ke Liye Best App वो ही है जो एडवांस्ड रिसर्च टूल्स और मार्केट एनालिसिस फीचर्स प्रोवाइड करता है, इससे आपकी इन्वेस्टमेंट डिसीजन्स को एन्हांस कर पाओगे और ज्यादा प्रॉफिट कर पाओ।

Conclusion – Invest Karne Ke Liye Best App

इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट ऐप चुनना आपके इन्वेस्टमेंट गोल्स और ट्रेडिंग स्टाइल पर डिपेंड करता है। Zerodha Kite, Groww, Angel One, Upstox Pro, 5Paisa, Motilal Oswal सभी अपने यूनिक फीचर्स और बेनिफिट्स के साथ आती हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी ऐप चुन सकते हैं और अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू कर सकते हैं।

आशा है आपको Top 10 trading apps in India 2024 आर्टिकल पसन्द आया होगा। बाकी अगर आपको इससे संबंधित कोई सवाल हैं, तो कॉमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेगें। ऐसी ही फाइनेंस और लोन रिलेटिड इन्फॉर्मेशन के साथ हमारे साथ जुड़े रहे।