IFSC Code Kya Hota Hai in Hindi | IFSC Code के बारे में पूरी जानकारी 

IFSC Code Kya Hota Hai: पहले एक समय था, जब पैसे भेजने के लिए लोगो को बैंक की लंबी कतारों में इंतज़ार करना पड़ता था, लेकिन अब समय बदला गया है, बैंक के बहुत कार्य ऑनलाइन हो चुके है। आजकलअगर किसी को बैंक अकाउंट में पैसे भेजने है तो हर बार उसे बैंक जाने की जरूरत नही है।

वह Net Banking के जरिए घर बैठे ही पैसे बैंक किसी भी अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। इसके लिए बैंक अकाउंट नंबर के साथ IFSC कोड भी देना अनिवार्य है तभी पैसे ट्रांसफर होंगे, लेकिन बहुत लोगो को IFSC code के बारे में यह सही से पता ही नहीं होता है की IFSC Code Kya Hota Hai तो इसलिए हमने IFSC कोड से जुड़ी हर जानकारी जैसे IFSC Code Kise Kehte Hai, यह कोड इतना जरूरी क्यों है तथा किसी भी बैंक का IFSC कैसे पता करे? इन सब के बारे में आगे विस्तार से बताया है, तो अंत तक जरूर पढ़े, जिससे की IFSC code आपको अच्छे से समझ आ सके।

IFSC Code Kya Hota Hai

IFSC का फुल फॉर्म “Indian Financial System Code” है, जिसको हिंदी में “भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड” कहते है। केंद्रीय बैंक RBI द्वारा सभी भारतीय बैंकों को ये कोड दिया जाता है जिससे उस बैंक की शाखाओं की लोकेशन की पहचान हो सके। NEFT, IMPS, RTGS और UPI जैसी ऑनलाइन सर्विस से पैसे ट्रांसफर के लिए IFSC कोड की आवश्यकता पड़ती है।

यदि आप किसी के बैंक खाते में पैसे भेजना चाहते है तो उस बैंक का IFSC कोड पता होना जरूरी है। हर बैंक शाखाओ का एक अलग IFSC कोड रहता है। इसके साथ ही नेट बैंकिंग, फॉरेन मनी ट्रांसेक्शन, ऑनलाइन पेमेंट, फ़ास्ट पेमेंट जैसे कार्यों के लिए IFSC कोड जरूरी है।

इसके बिना आप पैसे ट्रांसफर नही कर सकते है। IFSC कोड का इस्तेमाल करके आप सिर्फ भारत के बैंको में भी पैसे भेज सकते है, विदेशो में पैसे ट्रांसफर करने के लिए swift code की आवश्यकता पड़ती है।

IFSC Code क्यों जरुरी होता है?

हमने यह तो समझ लिया की ifsc code kya hota hai लेकिन ये इतना जरूरी क्यों है? यह भी जानना जरूरी है। जब आप एक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते है तो बैंक अकाउंट नंबर के साथ IFSC कोड देना भी जरूरी है।

अगर आप किसी व्यक्ति से अपने बैंक अकॉउंट में पैसे प्राप्त करना चाहते है तो आपको उसे अपना बैंक अकाउंट के अलावा IFSC कोड भी बताना है। IFSC कोड से बैंक की शाखा का पता लगता है। ऑनलाइन पैसे ट्रांजेक्शन में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए IFSC कोड का इस्तेमाल होता है। हर बैंक ग्राहकों को अपना IFSC कोड मालूम होना चाहिए। 

IFSC Code में क्या होता है

IFSC Code Mein Kya Hota Hai

हर बैंक का IFSC कोड 11 डिजिट का रहता है। इसमें हर डिजिट का एक मतलब होता है। पहले के 4 डिजिट अल्फाबेट होते है जिसमें बैंक का नाम होता है। पांचवा डिजिट 0 (शून्य) रहता है, जो भविष्य में इस्तेमाल के 

लिए रिजर्व रहता है ताकि बाद में अगर कोई बैंक खुले तो उन्हे नंबर दिया जा सके और आखिर के 6 डिजिट बैंक का ब्रांच कोड होता है जो बैंक की लोकेशन बताता है। 

उदाहरण के लिए – PUNB0055090 

PUNB – शुरू के चार शब्द से दर्शाता है कि यह Punjab National Bank का IFSC कोड है। 

0 – पांचवा अंक शून्य है। 

055090 – आखिरी के 6 अंक उस बैंक की शाखा बताता है।

IFSC Code कैसे पता करे?

IFSC Code Kaise Pata Karein

किसी भी बैंक का IFSC Code पता करना काफी आसान है। इसके कई तरीके है, जिनके बारे में हमने आपको नीचे निम्न बताया है –

अपने बैंक खाते से 

यह सबसे आसान तरीका है जिससे आप तुरंत IFSC कोड पता कर सकते है। हर बैंक के पासबुक पर IFSC यह कोड लिखा होता है। पासबुक के पहले पेज पर ही आपका बैंक अकाउंट नंबर, Account Holder Name

और साथ ही बैंक का IFSC कोड भी रहता है। 

बैंक की शाखा में जाकर 

अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है और चेक बुक भी नही है तो आपको अपने बैंक की शाखा (branch) में जाना है। वहां किसी भी बैंक अधिकारी से पूछने पर आपको IFSC कोड पता चल जाएगा। 

Bank Cheque Book से

RBI के निर्देश के अनुसार सभी बैंको को अपने चेक बुक पर IFSC कोड लिखना जरूरी है। आपका कोई भी बैंक हो, उसके चेक बुक पर IFSC कोड छपा रहता है। कुछ बैंक के चेक बुक पर ये कोड ऊपर या नीचे लिखा हो सकता है, जो ध्यान से देखने पर मिल जायेगा। 

Third-Party Website से 

इंटरनेट पर आजकल कई सारी वेबसाइट है जिसके जरिए आप अपने बैंक का IFSC code पता कर सकते है। इसके लिए आपको बस उस वेबसाइट में अपने बैंक का नाम, राज्य, जिला और बैंक लोकेशन सेलेक्ट कर लेना है जिसके बाद आपको IFSC कोड मिल जायेगा। 

RBI की ऑफिशियल वेबसाइट से

आप RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किसी भी बैंक का IFSC कोड पता कर सकते है। वेबसाइट में जाने के बाद आपको अपने बैंक का नाम, राज्य और ऐसे जरूरी जानकारी दे देनी है जिसके बाद IFSC code आ जायेगा।  

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से 

हर बैंक का अपना एक आधिकारिक वेबसाइट होता है, जिसमे बैंक की सभी जानकारी दी होती है। आप इसी वेबसाइट के जरिये IFSC भी मालूम कर सकते है। इसके लिए आपको उस बैंक की वेबसाइट में जाना है, फिर वहां अपना राज्य का नाम, जिला, ब्रांच लोकेशन, आदि सेलेक्ट करने के बाद आपको IFSC कोड मिल जायेगा।

इसे भी पढ़े –  Credit Card क्या है? पूरी जानकारी 

निष्कर्ष 

उम्मीद करता हूं, जो जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में IFSC code kya hota hai के बारे में बताया है। उससे आपके मन में IFSC कोड से संबंधित सभी सवाल के जवाब मिल गए होंगे। अगर फिर भी आपको कहीं कुछ समझ नही आया हो तो आप कमेंट में बता सकते है। और आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले ताकि उनको भी IFSC matlab kya hai अच्छे से समझ आ सके।

FAQs 

IFSC कोड कितने अंको का होता है? 

सभी बैंक के IFSC कोड में कुल 11 अंक होते है। इसमें हर अंक का एक मतलब रहता है। 

क्या पैसे ट्रांसफर करने के लिए IFSC कोड होना जरूरी है?

जी हां, ये सभी बैंको के लिए यह अनिवार्य कर दिया है। किसी भी बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए IFSC कोड डालना जरूरी है तभी पैसे उस अकाउंट में जायेंगे। 

IFSC कोड का इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है? 

हर तरह के भुगतान जैसे RTGS, NEFT, IMPS, में  IFSC कोड का इस्तेमाल करके दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये जाते है। और इस कोड द्वारा बैंक शाखा की पहचान होती है।

1 thought on “IFSC Code Kya Hota Hai in Hindi | IFSC Code के बारे में पूरी जानकारी ”

Comments are closed.