HDFC Car Loan Kaise Le | Full Guide in Hindi

आज के समय में हर किसी का सपना होता है की उनकी भी खुद की एक कार हो, लेकिन पैसे की कमी के कारण उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे में आप बैंक से मदद के रूप में लोन ले सकते है। HDFC बैंक ग्राहकों को HDFC Car Loan में नई कार खरीदने के लिए लोन देती है।

आज हम आपको HDFC Car Loan Kaise Le के बारे में बताएंगे। साथ ही HDFC कितने प्रकार का कार लोन प्रदान करती है और उनका ब्याज दर कितना प्रतिशत है और लोन में आवेदन करते वक्त कौन से दस्तावेज अनिवार्य है। इन सभी के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे तो अंत तक जरूर पढ़े जिससे की HDFC car loan को आप अच्छे से समझ सकेंगे।

HDFC Car Loan Kya Hai 

यह एक प्रकार का लोन होता है जो HDFC बैंक अपने ग्राहकों को देती है कार खरीदने के लिए। ये लोन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो माध्यमों से आवेदन कर सकते है। लोन मिलने के बाद उसे वापस करने की अवधि 12 माह से 18 माह तक रहता है। यहाँ नई कार और पुरानी कार खरीदने के लोन मिलता ही है साथ में आप अपनी पुरानी कार गिरवी रखकर लोन प्राप्त कर सकते है। इस लोन में आवेदन करने से पहले EMI calculator के जरिये लोन की EMI पता कर ले जिससे लोन के भुगतान में कितनी किस्त देनी है ये आपको मालूम हो जाये। 

HDFC Bank Car Loan के प्रकार 

HDFC बैंक तीन तरह के कार लोन का विकल्प देती है जो इस प्रकार है –  

न्यू कार लोन (New car loan)

न्यू कार लोन के जरिये अधिकतम 3 करोड़ तक लोन मिल सकता है। HDFC बैंक के इस कार लोन का नाम Xpress Car Loan है। इसमें कार की कीमत का 100% तक लोन मिल जाता है। अगर आप नौकरी करते है या स्व-व्यवसायी है तो आप ये लोन ले सकते है। लोन की राशि वापस करने की अवधि 12 से 84 महीने तक होता है। इस लोन में ब्याज दर 7% से 13% देना पड़ेगा। इसके अलावा लोन प्राप्त करने वाले को दुर्घटना बिमा कवर भी दिया जाता है। 

कार पर लोन (Loan Against Car)

इस लोन को चुकाने की अवधि 12 से 84 महीने तक होता है जिसका ब्याज दर 8% से 16% के बीच रहता है। इसमें आपको आपने मौजूदा कार का 150% तक का लोन मिल सकता है। ये लोन आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। अगर आपका पुनर्भुगतान रिकॉर्ड अच्छा है तो लोन आसानी से मिल जायेगा। 

पूर्व- स्वामित्व कार लोन (Pre-Owned Car Loan)

ये लोन पुरानी कार खरीदने के लिए मिलता है। इसमें अधिक दस्तावेजों की जरूरत नही पड़ती है और ये जल्दी भी मिल जाता है। जिस कार के बदले आप लोन लेना चाहते है वो कार 10 वर्ष से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। इसमें ब्याज दर 14.5% से 17.5% के बीच रहता है।

HDFC Car Loan Kaise Le | HDFC Car Loan में आवेदन कैसे करे?

आप दो माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते है पहला ऑनलाइन और दूसरा बैंक जाकर। हमने इन दोनो के जरिये अप्लाई करने की प्रक्रिया बताया है –

HDFC Car Loan Online Apply 2023

इसके लिए पहले आपको HDFC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। वहां आपको जिस कार के लिए लोन लेना है उसे सर्च कर ले।

उसके बाद “Apply Online” के ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म आएगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भर देनी है।

फॉर्म submit करने के बाद बैंक आपको संपर्क करेगी और आगे की प्रक्रिया बताएगी।

Offline Apply कैसे करे? 

इसमें आपको अपने नजदीकी HDFC बैंक में जाना पड़ेगा और अपने साथ सभी दस्तावेज भी ले जाना है जो आवेदन करते वक़्त आएगा। फिर बैंक के कर्मचारी आपको आवेदन करने की प्रक्रिया बता देंगे। बैंक द्वारा आपको एक फॉर्म भरने दिया जायेगा, जिसे भर लेना है और अपने दस्तावेज भी साथ में जमा कर देना है।

उसके बाद बैंक आपके दस्तावेज़ों को वेरीफाई करेगी और अगर सब सही रहा तो आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा। फिर कुछ ही देर में कार लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है।

HDFC कार लोन के जरूरी दस्तावेज 

HDFC Car Loan Kaise Le जानने के साथ साथ आपको यह जानना भी ज़रूरी है की जब आप लोन के लिए आवेदन करते है तो बैंक दस्तावेज माँगता है तभी आप आवेदन कर सकते है। इन सभी दस्तावेजों के नाम है –

  • पासपोर्ट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • टेलीफोन या बिजली बिल 
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट 

इस बात का ध्यान रखे की तीनो प्रकार के कार लोन में बैंक अलग दस्तावेजों की मांग करता है।  

HDFC Car Loan Eligibility

बैंक सभी को कार लोन नही देती है जो इसके योग्य है सिर्फ उन्ही को मिलता है। जब आप HDFC Car Loan में आवेदन करेंगे तो बैंक द्वारा तय किए गए मापदंड को पूरा करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है – 

  • ये कार लोन सिर्फ उन्ही को मिलता है जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम है।
  • आवेदनकर्ता अगर कहीं नौकरी कर रहे है तो कम से कम 2 वर्ष का अनुभव जरुरी है और वर्तमान कंपनी में उसका न्यून्तम अनुभाव 1 वर्ष होना चाहिए। 
  • अगर आप वेतनभोगी है तो सालाना इनकम 2.5 लाख से ऊपर और self-empolyee है तो सालाना कमाई कम से कम 4.5 लाख होनी चाहिए। 

HDFC कार लोन की मुख्य विशेषताएं – 

HDFC कार लोन की कुछ विशेषताएं है, जो हमने बताया है – 

  • इस लोन को आप कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन करके लोन की धनराशि अपने खाते में प्राप्त कर सकते है। 
  • जब बैंक आपको कार लोन देने के लिए मान जाता है तो कुछ घंटो बाद ही लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। 
  • HDFC के इस कार लोन का लाभ सभी लोग जैसे salaried तथा self employee प्राप्त कर सकते है। 

HDFC Car Loan Interest Rate 2023

लोन लेने से पहले यह जानना जरूरी है की हमें कितना प्रतिशत ब्याज देना पड़ेगा। अभी HDFC car loan का ब्याज दर लगभग 7.95% प्रतिवर्ष से शरू है। HDFC बैंक में कार लोन के कई प्रकार है तो ब्याज दर कम या अधिक भी हो सकता है। इसके साथ ही आवेदनकर्ता का क्रेडिट स्कोर, लोन की धनराशि तथा अवधि के अनुसार भी ब्याज कम या अधिक होता है।

HDFC Car Loan Statement कैसे चेक करे? 

अगर आपको कार लोन की statement चेक करना है तो इसके लिए पहले आपको HDFC Net banking में अपने यूजरनाम और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है। फिर आपके सामने पूरा डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा जिसमें लोन की राशि, ब्याज दर, शेष EMI, लोन चुकाने की अवधि, सभी जानकारी दिख जाएगी। 

HDFC Car Loan Customer Care Number 

अगर HDFC Car Loan लेते समय परेशानी आती है या इससे संबंधित कोई सवाल है तो कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है – 

  • 1800 202 6161
  • 1860 267 6161

आज आपने क्या सीखा?

आशा करता हूँ की HDFC Car Loan Kaise Le के बारे में हमने जो जानकारी पोस्ट में बताया है, उसे पढ़कर आपको काफी मदद मिली होगी hdfc car loan के बारे में अच्छे से समझने में। अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया तो दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ताकि किसी को car loan लेना हो तो उसे सही जानकारी मिल सके।

FAQs 

HDFC कार लोन इंटरेस्ट कितना है?

इसका ब्याज दर लगभग 7.95% प्रतिवर्ष से शुरू होता है। 

एचडीएफसी बैंक कार लोन की लोन अवधि क्या है?

HDFC कार लोन की अवधि 1 साल से लेकर 7 साल तक होता है।

क्या HDFC में कार लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ? 

जी हाँ, आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन दे सकते है।