यह हैं दुनिया की Top 10 Best Finance Colleges in the World

आज ग्लोबलाइजेशन और टेक्नोलोजी एडवांसमेट के कारण फाइनेंस इंडस्ट्री काफी बूम कर रही है। इस बढ़ती पॉपुलैरिटी और फाइनेंस कैरियर ऑपर्च्युनिटी के कारण दुनिया भर के स्टूडेंट्स फाइनैंस की पढ़ाई करना चाहता है। लेकिन फाइनेंस एक इंपॉर्टेंट और डायनेमिक फील्ड है तो यहां इनोवेशन और एक्सपर्टीज की जरूरत हैं और इसके लिए सही एजुकेशन और ट्रेनिंग बहुत ही जरूरी है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपकों Best Finance Colleges In The World In Hindi बताने वाले हैं, जो आपको फाइनेंसियल वर्ल्ड का टॉप प्लेयर बनायेगा।

यहां हम ऐसी Top 10 Best Finance Universities In The World के बारे में जानेंगे जो न सिर्फ एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए जाने जाती हैं, बल्कि यहाँ के ग्रेजुएट्स को दुनिया के टॉप फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन्स में जॉब भी मिलता है। इसके अलावा हम आपकों Career Options in Finance, Top 10 Best Finance Universities In The World में ऐडमिशन कैसे लें? के बारे में भी बताएंगे। तो आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।

Top 10 Best Finance Colleges In the World In Hindi 

यहां हमने आपको सबसे Best Finance Colleges In The World 2024 के बारे में बताया है, ये सभी कॉलेज वर्ल्ड की बेस्ट और खयातनाम कॉलेज हैं। यह लिस्ट QS World University Ranking के बेसिस पर तैयार की गई है। आप अपने हिसाब से किसी भी कॉलेज को पसन्द कर सकते हैं।  

1. Harvard University (USA)

Best Finance Colleges In The World के लिस्ट में सबसे पहले नम्बर पर हैं, Harvard University USA, यहाँ के प्रोग्राम्स अकाडमिक और एम्प्लॉयर रेप्युटेशन दोनों में परफेक्ट स्कोर प्राप्त करते हैं। Harvard Business School (HBS) का फाइनेंस प्रोग्राम दुनिया भर में प्रसिद्ध है और यहाँ के ग्रेजुएट्स को टॉप फाइनेंशियल फर्म्स में टॉप स्थान भी मिलता है। 

लोकेशन Boston, Massachusetts, USA
प्रोग्राम Master’s in Finance
फीस ₹55 lakh (per year)
विशेषज्ञताFinancial Management, Investment Banking

2. Massachusetts Institute of Technology (MIT)

MIT का Sloan School of Management फाइनेंस और बिजनेस एजुकेशन के लिए काफी पॉपुलर है। यहाँ के ग्रेजुएट्स को दुनिया के टॉप कंपनीज़ में प्लेसमेंट मिलता है। MIT का फाइनेंस प्रोग्राम कटिंग-एज रिसर्च और इनोवेटिव टीचिंग मेथड्स के लिए जाना जाता है। यहाँ के स्टूडेंट्स को रियल-वर्ल्ड फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स सॉल्व करने के चांस मिलते हैं, जो उन्हें इंडस्ट्री-रेडी बनाता है। 

लोकेशन Cambridge, Massachusetts, USA
प्रोग्राम Bachelor’s/Master’s in Finance
फीस ₹45 lakh (per year)
विशेषज्ञताFinancial Engineering, Investment Management

3. Stanford University (USA)

Stanford University का फाइनेंस प्रोग्राम इनोवेशन और Entrepreneurial Finance के लिए फैमस है। यहाँ के स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री के टॉप लीडर्स के साथ काम करने का मौका मिलता है। Stanford Graduate School of Business (GSB) का फाइनेंस करिकुलम स्टूडेंट्स को एनालिटिकल और स्ट्रैटेजिक थिंकिंग स्किल्स डेवलप करने में मदद करता है। 

लोकेशन Stanford, California, USA
प्रोग्राम Master’s in Finance
फीस Financial Innovation, Entrepreneurial Finance
विशेषज्ञता₹53 lakh (per year)

4. University of Chicago (USA)

University of Chicago का Booth School of Business फाइनेंस एजुकेशन में अपनी यूनिक अप्रोच के लिए जाना जाता है। यहाँ के फैकल्टी मेंबर्स नोबेल लॉरेट्स हैं, जो छात्रों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन प्रोवाइड करते हैं। Booth का फाइनेंस प्रोग्राम रिगोरस कोर्सवर्क और एक्सपेरिएंशल लर्निंग ऑपर्च्युनिटीज के लिए प्रसिद्ध है, जो अपने स्टूडेंट्स को कॉम्प्लेक्स फाइनेंशियल कॉन्सेप्ट्स समझने में हेल्प करता है।

लोकेशन Chicago, Illinois, USA
प्रोग्राम Program: Master’s in Finance
फीस ₹52.5 lakh (per year)
विशेषज्ञताFinancial Economics, Asset Management

5. University of Pennsylvania (Wharton)

Wharton School, University of Pennsylvania का फाइनेंस प्रोग्राम दुनिया के सबसे पुराने में से एक है। यहाँ के एलुमनी दुनिया के टॉप फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन्स में काम करते हैं। Wharton का फाइनेंस करिकुलम कॉम्प्रिहेंसिव और इंटरडिसिप्लिनरी है, जो छात्रों को डाइवर्स फाइनेंशियल टॉपिक्स में एक्सपर्टीज प्रोवाइड करता है। यहाँ के स्टूडेंट्स को ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट्स और इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज डीप में पढ़ाया जाता है।

लोकेशन Philadelphia, Pennsylvania, USA
प्रोग्राम Bachelor’s/Master’s in Finance
फीस ₹45 lakh (per year)
विशेषज्ञताFinancial Management, Investment Banking

6. London School of Economics and Political Science (LSE)

LSE का फाइनेंस प्रोग्राम यूरोप में सबसे बेस्ट माना जाता है। यहाँ के स्टूडेंट्स को ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट्स के बारे में अच्छे से पढ़ाया जाता है। LSE का फाइनेंस करिकुलम थ्योरिटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज का परफेक्ट ब्लेंड है, जो स्टूडेंट्स को फाइनेंशियल एनालिसिस और रिस्क मैनेजमेंट स्किल्स डेवलप करने में मदद करता है।  

लोकेशन London, UK
प्रोग्राम Bachelor’s/Master’s in Finance
फीस ₹25 lakh (per year)
विशेषज्ञताFinancial Economics, Risk Management

7. New York University (NYU)

NYU का Stern School of Business फाइनेंस एजुकेशन काफी अच्छा है। यहाँ के ग्रेजुएट्स को वॉल स्ट्रीट पर काम करने का मौका मिलता है। Stern का फाइनेंस प्रोग्राम छात्रों को फाइनेंशियल मॉडलिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और एसेट मैनेजमेंट स्किल्स डेवलप करने में मदद करता है। 

लोकेशन New York City, New York, USA
प्रोग्राम Bachelor’s/Master’s in Finance
फीस ₹44.41 lakh (per year)
विशेषज्ञताFinancial Markets, Investment Banking

8. University of California, Berkeley (USA)

UC Berkeley का Haas School of Business फाइनेंस और बिजनेस एजुकेशन के लिए काफी फेमस है। यहाँ के स्टूडेंटस को सिलिकॉन वैली के स्टार्टअप्स के साथ काम करने का मौका मिलता है। Haas का फाइनेंस प्रोग्राम छात्रों को एंटरप्रेन्योरियल और इनोवेटिव थिंकिंग स्किल्स डेवलप करने में मदद करता है।  

लोकेशन Berkeley, California, USA
प्रोग्राम Bachelor’s/Master’s in Finance
फीस ₹23.82 lakh (per year)
विशेषज्ञताFinancial Engineering, Risk Management

9. University of Cambridge (UK)

University of Cambridge का Judge Business School फाइनेंस एजुकेशन में अपनी रिसर्च और टीचिंग क्वालिटी के लिए जाना जाता है। यहाँ के स्टूडेंट्स को रिगोरस अकादमिक ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्रोवाइड किया जाता है। Judge का फाइनेंस प्रोग्राम स्टूडेंट्स को फाइनेंशियल थ्योरी और क्वांटिटेटिव मेथड्स में एक्सपर्ट बनाता है। 

लोकेशन Cambridge, UK
प्रोग्राम Program: Master’s in Finance
फीस ₹25.57 lakh (per year)
विशेषज्ञताFinancial Analysis, Risk Management

10. University of Oxford (UK)

Oxford University का Saïd Business School फाइनेंस और मैनेजमेंट एजुकेशन के लिए काफी जाना जाता है। इसका फाइनेंस प्रोग्राम स्टूडेंट्स को स्ट्रैटेजिक थिंकिंग और लीडरशिप स्किल्स डेवलप करने में मदद करता है। यहाँ के फैकल्टी मेंबर्स रेनाउंड स्कॉलर्स हैं, जो छात्रों को कटिंग-एज रिसर्च और इंडस्ट्री इनसाइट्स प्रोवाइड करते हैं।

लोकेशन Oxford, UK
प्रोग्राम Master’s in Finance
फीस ₹29.32 lakh (per year)
विशेषज्ञताFinancial Economics, Risk Management

Career Options in Finance

अगर आप दुनिया के 10 सबसे अच्छे फाइनेंस कॉलेज से पढाई करते हैं तो आपकों वर्ल्ड के टॉप फाइनेंशियल फर्म्स और अकादमी इंस्टिट्यूशन्स में टॉप पोस्ट पर जॉब मिलना तय है। फाइनेंस की स्टडी के बाद के कुछ प्रमुख कैरियर ऑप्शन निम्नलिखित हैं:

● इन्वेस्टमेंट बैंकर

● फाइनेंशियल एनालिस्ट

● पोर्टफोलियो मैनेजर

● रिस्क मैनेजर

● फाइनेंशियल कंसल्टेंट

● एक्चुअरी

● कॉर्पोरेट फाइनेंस ऑफिसर

● वेंचर कैपिटलिस्ट

● प्राइवेट इक्विटी एसोसिएट

● फाइनेंशियल प्लानर

World की top Finance College में admission कैसे लें?

अगर आप Best Finance Colleges In The World में ऐडमिशन लेना चाहते हैं, तो आप निम्न प्रकार से कर सकते हैं। हालाकि सभी कॉलेज का एडमिशन प्रोसेस अलग अलग होता है, जो आप उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चैक कर सकते हैं। लेकिन में आपको कुछ कॉमन प्रॉसेस बता देता हूं।

● आपको GMAT/GRE/SAT स्कोर अच्छा होना चाहिए।

● TOEFL/IELTS (English proficiency test) में अच्छे मार्क्स होने चाहिए।

● अगर आप उपरोक्त क्राइटेरिया को फुलफिल करते हैं तो अपनी पसन्द के कॉलेज में ऑनलाइन एप्लाई करना होगा। 

● आपको Letters of recommendation & Personal statement की जरूरत पड़ेगी।

● उसके बाद आपका Entrance Exams होगा, उसमे पास होने के बाद एक Interview देना होगा।

● फिर कॉलेज की एडमिशन कमिटी डिसाइड करेंगी की आपको एडमिशन देना है या नही। 

अधिक जानकारी के लिए आप अपनी पसन्द के कॉलेज के पोर्टल पर विजिट करें। 

Conclusion – Top 10 Best Finance Colleges in the World

ये टॉप Best Finance Colleges In The World, जो आपको फाइनेंस दुनियां का बादशाह बना देगी। लेकिन इन कॉलेजेस में एडमिशन लेने के लिए आपको जीमैट, जीआरई, एसएटी जैसे एक्जाम्स और कई इंटरव्यूज क्लियर करने होंगे।  

आशा है आपको Top 10 Best Finance Colleges in the World आर्टिकल पसन्द आया होगा। बाकी अगर आपको इससे संबंधित कोई सवाल हैं, तो कॉमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेगें। ऐसी ही फाइनेंस और लोन रिलेटिड इन्फॉर्मेशन के साथ हमारे साथ जुड़े रहे।