Debit Card Kya Hota Hai in Hindi | Debit Card कैसे काम करता है?

हर बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड प्रदान करती है, लेकिन बहुत लोगो को यह पता ही नही है की Debit Card Kya Hota Hai जिसके बारे में हमने इस पोस्ट में बताया है। देशभर में प्रतिदिन लोग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कई तरह के लेन- देन में करते है। आज के पोस्ट में हम आपको डेबिट कार्ड से जुडी हर जानकारी देंगे, जैसे Debit Card Kya Hai, यह कैसे कार्य करता है, इसका उपयोग कैसे करे, इसके कितने प्रकार है, इसके फायदे व नुकसान क्या है और नया डेबिट कार्ड बनाने की प्रकिया क्या है? ये सब हम इस पोस्ट में जानेंगे तो इसलिए अंत तक पढ़े ताकि हर बात आप अच्छे से समझ पाए।

Debit Card Kya Hota Hai?

Debit Card एक पेमेंट कार्ड है, जो आकार में चोकोर (square) होता है और एक प्लास्टिक कार्ड जैसा दिखता है जिसे हम ATM कार्ड और बैंक कार्ड के नाम से भी जानते है। डेबिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको हर बार बैंक जाने की जरूरत नही है। आप भारत के किसी भी ATM मशीन से अपने पैसे निकाल सकते है।

डेबिट कार्ड हमारे सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट से लिंक होता है इसलिए भुगतान की राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में मौजूद पैसे से कटता है जिसका मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है। चूंकि, डेबिट कार्ड बैंक और बैंक अकाउंट लिंक होता है तो पैसे उतने ही निकलेंगे, जितने आपके बैंक अकाउंट में मौजूद है।

डेबिट कार्ड से आप इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग का भुगतान कर सकते है। शॉपिंग मॉल या किसी भी दुकान में खरीदारी का भुगतान आप स्वाइप मशीन में डेबिट कार्ड को स्वाइप करके कर सकते है। हर डेबिट कार्ड में 4 डिजिट का पिन होता है, जिसे इंटर करने पर ही ATM से पैसे निकलते है।

डेबिट कार्ड के आगे की तरफ 16 डिजिट का यूनिक नंबर और पीछे 3 डिजिट का CVV (Card Verification Number) कोड लिखा होता है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रास्केशन में सिक्योरिटी कोड के तौर पर किया जाता है।

Debit Card कैसे काम करता है?

Debit Card Kaise Kaam Karta Hai

हमने यह तो समझ लिया की Debit Card Kya Hota Hai लेकिन अब हम जानेंगे की डेबिट कार्ड काम कैसे करता है, इसके लिए हमे पहले डेबिट कार्ड में मौजूद कुछ जरूरी चीजों को जानना पड़ेगा, जो निम्न है – 

  • CVV नंबर 
  • कार्ड का Expiry Date
  • चिप 
  • डेबिट कार्ड नंबर 
  • काले रंग की मैगनेटिक पट्टी
  • ATM पिन नंबर 
  • OTP 

जब आप ATM मशीन में अपना डेबिट कार्ड डालते है तो 4 डिजिट का पिन इंटर एंटर करना पड़ता है। इसके बाद जितनी राशि निकालनी है, उतना टाइप करने के कुछ देर बाद ही आपके पैसे एटीएम मशीन से बाहर आ जायेंगे। 

किसी मॉल या दुकान में बिल का भुगतान करने के लिए स्वाइप मशीन में डेबिट कार्ड स्वाइप करने पर कार्ड में मौजूद काले रंग की मैगनेटिक पट्टी के जरिए आपके अकाउंट की जानकारी पढ़ लेता है और भुगतान की राशि टाइप करने के बाद पैसे कट जाते है। 

आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग और कई तरह के बिल का भुगतान डेबिट कार्ड के जरिए करते है। इसके लिए आपको अपने डिबेट कार्ड का CVV, OTP और कार्ड का Expiry date की जरुरत पड़ती है, जिसके बाद ही आप ऑनलाइन भुगतान में डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। 

Types of Debit Cards in Hindi  

Types of Debit Cards in Hindi

भारत में अनेक तरह के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल होता है। इसे मुख्यता दो भागो में बांटा गया है, जिसे हम आगे विस्तार से समझेंगे – 

प्लेटफार्म के आधार पर डेबिट कार्ड के प्रकार

प्लेटफार्म के आधार पर डेबिट कार्ड को निम्न भागो में विभाजित किया गया है, जो की निम्न है – 

Visa Debit Card

Visa डेबिट कार्ड दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाला 

डेबिट कार्ड में से एक है। भारत के अलावा इसका इस्तेमाल विदेशी में भी होता है। ये United State of America की कंपनी है जिसके भारत में अनेकों ग्राहक है।

Mastercard Debit Card

यह दुनियाभर में काफी लोकप्रिय डेबिट कार्ड है, जिसे करोड़ों लोग प्रतिदिन लेन – देन करने के लिए इस्तेमाल करते है। मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड की सेवाएं काफी तेज़ और लेन लेन की प्रक्रिया सबसे सुरक्षित होती है। 

Rupay Debit Card

Rupay Debit Card को मार्च, 2012 में भारत सरकार ने NPCI (National Payment Corporation of India) द्वारा लॉन्च किया था, जो सिर्फ भारत में ही स्वीकार किया जाता है। इसका इस्तेमाल कई भारतीय घरेलू भुगतान जैसे बिल भरना, ऑनलाइन शॉपिंग या दुकानों में खरीदारी करना, इन सब में होता है। भारतीय लोगो को विदेशी कार्ड कंपनी द्वारा लगाए जाने वाले चार्ज से बचाया जा सके, इसलिए भारत ने Rupay डेबिट कार्ड को निकाला।  

Maestro Debit Card  

Maestro Debit Card को आप विदेशो में भी इस्तेमाल कर सकते है साथ ही दुनिया के किसी भी ATM मशीन से अपने पैसे withdraw कर सकते है। सिर्फ ICICI बैंक को छोड़कर, सभी बैंकों Maestro Debit Card प्रदान करती है।

Contactless Debit Card

इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल बिना स्वाइप मशीन में कार्ड स्वाइप किए होता है। आपको बस अपने कार्ड को मशीन का थोड़ा ऊपर रखना पड़ता है, जिसके बाद अपने आप भुगतान हो जाता है। ये प्रक्रिया बहुत तेज़ी से होती है। 

आप यह भी पढ़ सकते हैंCredit Card kaise banaye?

उपयोग के आधार पर डेबिट कार्ड के प्रकार

उपयोग के आधार पर हर डेबिट कार्ड को इन निम्न भागो मे रखा गया है – 

International Debit Card

इस डेबिट कार्ड के जरिए आप विदेशों में भी transactions कर सकेंगे और किसी भी इंटरनेशनल बैंक या ATM मशीन से पैसे निकाल पाएंगे। इसे Global Debit Card भी कहते है। विदेश यात्रा करने वालो के लिए ये काफी उपयोगी होता है जिसके जरिए वो होटल,बिल पेमेंट, इत्यादि का भुगतान कर सकते है। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है जिसे foreign exchange marup कहा जाता है। 

Business Debit Card

यह डेबिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ बिजनेस करने वालो के लिए ही होता है। इसमें कुछ खास तरह की सुविधाए मिलती है जिसमें पैसे withdraw की सीमा अधिक होती है। अगर कोई व्यापारी है तो ये डेबिट कार्ड रखना उसके लिए काफी फायदेमंद रहता है। 

Debit Card Kaise Banta Hai

Debit Card Kaise Banta Hai

डेबिट कार्ड को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो माध्यम से बनवा सकते है। हालांकि, जब आप नया बैंक अकाउंट खुलवाते है, तो अकाउंट ओपनिंग फॉर्म में डेबिट कार्ड का ऑप्शन रहता है जिसपर टिक करने पर आप डेबिट कार्ड उसी समय बनवा सकते है। लेकिन बहुत लोगो का वहां ध्यान नही जाता है तो वो  नीचे बताए स्टेप को फॉलो करके नया डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। 

Online Debit Card Kaise Banaye

ऑनलाइन डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करना बहुत आसान है, जिसे हमने निम्न स्टेप में बताया है –

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है। फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से login कर लेना है। 
  • वहां आपको ATM card service का एक ऑप्शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करना है। 
  • अब आपको अपनी सभी जानकारी जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, इत्यादि सही से भर देना है।
  • इसके बाद अपना एड्रेस टाइप करना है, जहां आप डेबिट कार्ड मंगवाना चाहते है।
  • ये होने के बाद 10 से 15 दिनो के अंदर बैंक आपका डेबिट कार्ड बनाकर आपके एड्रेस पर भेज देती है। 

Offline Debit Card kaise banta hai  

ऑफलाइन माध्यम में आवेदन का सारा काम आपको आपने बैंक जाकर करना पड़ेगा, जिसकी प्रक्रिया निम्न है – 

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक के नज़दीकी शाखा में जाना पड़ेगा। 
  • वहां बैंक आपको डेबिट कार्ड अप्लाई के लिए एक फॉर्म देगी, जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी सही से भरकर बैक में जमा कर देना है। 
  • अब 10 से 15 दिनों के भीतर बैंक द्वारा डेबिट कार्ड बनकर आपके दिए हुए एड्रेस पर आ जायेगा। 

डेबिट कार्ड का पिन कैसे बनायें?

Debit Card Ka PIN Kaise Banaye

जब आपका डेबिट कार्ड बन जाता है तो सबसे पहले आपको 4 अंको का नया पिन बनाना पड़ता है जिसकी प्रक्रिया हमने निम्न बताया है – 

जिस लिफाफे में डेबिट कार्ड प्राप्त होता है उसी के अंदर 4 डिजिट का पिन लिखा होता है। इस पिन को 24 घंटो के भीतर ATM मशीन में जाकर इंटर करना है। 

अब ATM मशीन के कार्ड रीडर में डेबिट कार्ड डालना है, फिर वहां Bank का ऑप्शन आएगा, जिसपर क्लिक करते ही PIN change के ऊपर पर क्लिक करना है और जो पिन रखना चाहते है उसे एंटर करके confirm कर दे। 

फिर ATM मशीन में successfully pin changed का मैसेज दिखेगा, जिसका मतलब आपका पिन चेंज हो चुका है। अब आप इसी पिन को इंटर करके पैसे निकाल सकेंगे। 

डेबिट कार्ड का उपयोग कैसे करें?

How To Use Debit Card in Hindi

डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए आपको ATM मशीन में जाना है, वहां अपने डेबिट कार्ड को मशीन के अंदर डाल देना है जिसके बाद मशीन आपकी कार्ड की जानकारी प्राप्त कर लेती है। उसके बाद आपको 4 डिजिट का पिन इंटर करना होता है। फिर आपको withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करके जितने पैसे निकालने है उतनी मात्रा डाल देना है, जिसके कुछ देर बाद ही आपके पैसे मशीन से बाहर आ जाएंगे। 

डेबिट कार्ड के फायदे

डेबिट कार्ड के फायदे है जिसे हमने निम्न बताए है – 

  • अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो हर वक्त अपने पास पैसे रखने की जरूरत नही पड़ती है। 
  • इसका इस्तेमाल नेट बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग में भी किया जाता है। 
  • बिजली बिल, पानी का बिल, DTH रिचार्ज जैसे हर तरह के बिल का भुगतान आप अपने डेबिट कार्ड द्वारा ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकते है। 
  • डेबिट कार्ड होने पर पैसे निकालने के लिए हर बार बैंक जाने की जरूरत नही है। आप कोई भी एटीएम मशीन द्वारा अपने पैसे प्राप्त कर सकते है। 
  • हर डेबिट कार्ड में 4 डिजिट का एक पिन होता है जिसे इंटर किये बिना आप पैसे नही निकाल सकते है।
  • डेबिट कार्ड घुम होने पर जब तक उस व्यक्ति के पास 4 डिजिट का सीक्रेट पिन नही होगा, वह आपके पैसे कभी भी निकाल नही सकता है।

डेबिट कार्ड के नुकसान    

डेबिट कार्ड के नुकसान हमने आपको नीचे निम्न बताए है – 

  • कई बार किसी तकनीकी खराबी के कारण ATM मशीन से पैसे नही निकलते है। 
  • डेबिट कार्ड से आप एक दिन में लगभग 25,000 रुपए ही निकाल सकते है। 
  • अगर आपके डेबिट कार्ड की जरूरी जानकारी किसी गलत हाथों लग जाए तो वह आसानी से आपके सभी पैसे निकाल सकता है। 
  • हर डेबिट कार्ड में आप हर महीने कितने बार पैसे निकाल सकते है, उसकी सीमा निर्धारित रहती है। इससे अधिक बार पैसे निकालने पर आपको बैंक को कुछ ट्रांसकेशन चार्ज देना पड़ता है। 

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं, जो जानकारी हमने आपको debit card kya hota hai के बारे में बताया है, उसे पढ़कर आप अच्छे से समझ गए होंगे। यदि फिर भी आपके मन में debit card ka matlab kya hai से संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है और अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले ताकि उन्हे भी debit card की ये जरूरी जानकारी पता चल सके। 

FAQs 

डेबिट कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लगभग 10 से 15 दिनों के अंदर हमारा डेबिट कार्ड बनाकर आ जाता है। 

डेबिट कार्ड में लिमिट कितनी होती है?

डेबिट कार्ड से आप प्रतिदिन लगभग 20,000 रु ही निकाल सकते है। 

क्या नया डेबिट कार्ड बनवाने में पैसे लगते हैं?

हालांकि, बैंक डेबिट कार्ड बनाने के पैसे नहीं लेती है, लेकिन कुछ मामलों में नया डेबिट कार्ड अप्लाई करने के पैसे लगते है जिसमें वार्षिक शुल्क और कार्ड बदलने का शुल्क, इत्यादि शामिल है।

1 thought on “Debit Card Kya Hota Hai in Hindi | Debit Card कैसे काम करता है?”

Comments are closed.