हर बैंक अपने ग्राहकों को लोन देने से पहले उनका क्रेडिट स्कोर देखती है। चाहे आप किसी भी प्रकार के लोन के लिए आवेदन करते है। क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही बैंक यह करती है की आपको लोन देना चाहिए या नहीं। लेकिन कई बार बैंक लोगो लोन आवेदन रिजेक्ट कर देती है, जिसका सबसे बड़ा कारण होता है, उनका खराब क्रेडिट स्कोर। आज भी कई ऐसे लोग है जिन्हे ये ठीक से मालूम ही नहीं है की बैंक से लोन प्राप्त करने लिए Credit Score Kitna Hona Chahiye तो इसलिए यहां हमने इस बारे में बताया है। इसके अलावा अगर किसी का क्रेडिट स्कोर खराब या कम है तो उसे सुधारने के क्या क्या उपाय है? और आप खुद से अपना क्रेडिट स्कोर कैसे चेक कर सकते है? ताकि यह पता लग सके की बैंक आपको लोन देगी या नही, तो पूरा पोस्ट ध्यान से पढ़े।
Credit Score का क्या मतलब है?
हर बैंक या वित्तीय संस्थान किसी भी व्यक्ति को लोन देने से पहले उनका क्रेडिट स्कोर चेक करती है। क्रेडिट स्कोर से पता चलता है की वो व्यक्ति लोन चुकाने में सक्षम है या नही। इसके जरिए उसकी पूरी वित्तीय हिस्ट्री का पता लगता है जिसके अनुसार बैंक यह तय करती है की आपको लोन देना चाहिए या नहीं। अगर क्रेडिट स्कोर खराब या कम है, तो लोन मिलने की संभावना बहुत कम रहती है। इसकी गणना व्यक्ति की पुनर्भुगतान, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल और कई कारकों पर निर्भर करता है। अगर आप लोन पर कम ब्याज दर चाहते है तो क्रेडिट स्कोर अच्छा रहना जरूरी है।
Credit Score Kitna Hona Chahiye
यह बिल्कुल भी तय नही है की अगर आपका इतना क्रेडिट स्कोर होगा तभी आपको लोन मिल सकेगा। हर बैंक की क्रेडिट स्कोर की सीमा अलग अलग रहती है। आप जिस भी बैंक से लोन लेने जा रहे है उनसे यह पता कर ले की लोन प्राप्त करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए। अधिकतर बैंक या वित्तीय संस्थान उन्ही ग्राहकों को लोन देना अधिक पसंद करते है जिनका क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक हो। ये स्कोर सबसे शानदार माना जाता है। इसके अलावा अगर किसी का क्रेडिट स्कोर अधिक है तो वो अधिक लोन प्राप्त कर सकते है, उन्हे बड़ी रकम का लोन मिल जाता है, जिसमे ब्याज दरों में थोड़ी छूट मिलती है।
क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच रहता है। इसमें अधिकतम स्कोर 900 और न्यूनतम स्कोर 300 होता है। अगर किसी का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है तो उसे सबसे बेहतर स्कोर माना जाता है जबकि 300 सबसे खराब क्रेडिट स्कोर है।
300 से 450 के बीच – यदि क्रेडिट स्कोर 300 से 450 के बीच है तो लोन मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाती है, क्योंकि ऐसे लोग जिनका क्रेडिट स्कोर इतना कम है, उनको कोई लोन देना बैंक को बहुत जोख़िम लगता है। ऐसे लोगो का लोन आवेदन तुरंत रिजेक्ट हो जाता है। बैंक को लगता है की इन लोगो को अगर लोन मिलेगा तो लोन वापस मिलने की संभावना बहुत कम है।
450 के 600 के बीच – वैसे तो पहले के मुकाबले ये स्कोर उतना खराब नहीं है, लेकिन इसे बेहतर कहना भी सही नहीं होगा। इस स्कोर में लोन मिल तो जायेगा लेकिन उसके लिए थोड़े अधिक दस्तावेज लगेंगे।
600 से 750 के बीच – अधिकतर लोगो का स्कोर इतना ही रहता है जो की average score है। ये क्रेडिट स्कोर होने पर आप लोन भी ले सकते है।
750 या उससे अधिक – यह क्रेडिट स्कोर सबसे बेहतर होता है। अगर किसी व्यक्ति का इतना अच्छा रहता है तो किसी भी प्रकार का लोन उसे आसानी से मिल जाता है, वो भी काफी कम ब्याज दर के साथ। इसके अलावा अगर वो बड़ी रकम का लोन चाहते है तो भी उन्हे मिल जाता है।
क्रेडिट स्कोर क्यों इतना जरूरी है?
लोन प्राप्त करते दौरान क्रेडिट स्कोर सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बैंक या कोई लोन संस्थान लोन देती है तो उन्हे यह पता होना चाहिए की जिन्हे वो लोन दे रही है वो उनका लोन चुका पाएंगे या नहीं। उनके पास लोन को ब्याज समेत चुकाने की क्षमता है या नही। क्रेडिट स्कोर देखकर पता चलता है की उस व्यक्ति को लोन देने में कितना रिस्क है। आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको अपने लोन के लिए कितना ब्याज दर देना पड़ेगा, यह तय किया जाता है। अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है तो ब्याज दर कम देना पड़ता है। इसके अलावा अगर आपकी क्रेडिट स्कोर अधिक है तो लोन की राशि भी अधिक मिलती है।
इसे भी पढ़े – होम लोन कैसे ले सकते है?
कम क्रेडिट स्कोर रहने पर भी क्या हम लोन ले सकते है?
यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है, फिर भी लोन मिलने की थोड़ी संभावना बची रहती है। लेकिन इस बात का ध्यान रहे की कम क्रेडिट स्कोर के साथ लोन के आवेदन करते वक्त आपको काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बहुत बैंक जिनका क्रेडिट स्कोर कम है उन्हे लोन देना पसंद नही करती है। कम क्रेडिट स्कोर वालो को लोन देना बैंक के लिए थोड़ा जोखिम भरा काम लगता है। ऐसे में आपको उस बैंक को अधिक दस्तावेज दिखाने पद सकते है। अगर आपको लोन मिलती भी है तो उसकी ब्याज दरें काफी अधिक रहती है। इसलिए सबसे अच्छा यही रहता है की आप सबसे पहले अपना क्रेडिट स्कोर सुधारे फिर लोन के लिए आवेदन करे।
अधिक क्रेडिट स्कोर होने के क्या क्या फायदे है?
अब जिनका क्रेडिट स्कोर अधिक रहता है, उनके कई फायदे है जिस बारे में हमने नीचे बताया है –
1. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखता है, खासकर उस वक्त जब आप कोई लोन के लिए आवेदन कर रहे हो। ऐसे में बिना किसी परेशानी के लोन तुरंत मिल जायेगा।
2. अधिक क्रेडिट स्कोर होने का सबसे ज्यादा फायदा हमे ब्याज दर में देखने मिलता है, जिसपर थोड़ी छूट प्राप्त होती है।
3. जिनका क्रेडिट स्कोर बेहतर रहता है, उन्हे बैंक कई तरह के ऑफर और सुविधाए प्रदान करती है।
4. अगर आपको लोन में बड़ी रकम लेनी हो तो क्रेडिट स्कोर सही होने पर आपको वो भी आसानी से मिल जाता है।
अपना क्रेडिट स्कोर कैसे बेहतर करे ?
हम ये तो अच्छे से समझ गए की Best Credit Score Kitna Hona Chahiye अब देखेंगे कि अगर किसी का क्रेडिट स्कोर खराब या कम है तो उसे बेहतर करने के तरीके हमने नीचे बताए है –
लोन का भुगतान समय पर करे
जब भी आप बैंक से कोई लोन लेते है तो उस वक्त आपको एक अवधि मिलती है, लोन की राशि चुकाने के लिए। इस अवधि के भीतर ब्याज समेत पूरे लोन का भुगतान करना जरूरी है, जिससे आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है।
क्रेडिट स्कोर चेक करते रहे
अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है फिर भी उसे बेहतर बनाए रखने के लिए यह सबसे जरुरी है की अपना क्रेडिट स्कोर समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि अगर क्रेडिट स्कोर में कोई गड़बड़ी दिखती है तो वक्त रहते उसे सही किया जा सके।
एक बार में अधिक लोन न ले
यदि आप अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर रखना चाहते है तो इस बात का ख़ास ध्यान रखे की एक समय पर कभी भी एक से अधिक लोन न ले। दूसरे लोन के लिए तभी आवेदन करे जब पिछले लोन का भुगतान पूरा कर दिया हो। ऐसा करने से हमारा क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है।
ज्वाइंट अकाउंट से लोन कभी न ले
हमेशा यह बात याद रखे की कभी भी जॉइंट अकाउंट से किसी भी प्रकार का लोन न ले। ऐसा इसलिए क्योकि इसमें लोन लेने वाले एक से अधिक लोग शामिल रहते है, जहाँ अगर दूसरे व्यक्ति ने समय पर लोन का भुगतान नहीं करता है तो उसकी ये गलती आपके ऊपर भारी पड़ जाएगी और इसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर में दिखेगा और वो ख़राब हो जायेगा। इसलिए इस तरह के लोन से खुद को दूर रखना ही आपके क्रेडिट स्कोर के लिए अच्छा है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने क्रेडिट स्कोर से जुड़ी कई जरूरी जानकारी बताई, जिसे पढ़कर आप समझ ही गए होंगे की बैंक में अगर लोन लेने जाते तो आपका Credit Score Kitna Hona Chahiye ताकि लोन आपको आसानी से मिल सके। अगर इससे संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है।
FAQs
क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट में किस तरह की जानकारी रहती है?
इसमें आपको हर तरह के वित्तीय लेन देन की जानकारी जैसे लोन का भुगतान, क्रेडिट कार्ड, इत्यादि रहती है।
क्रेडिट स्कोर खराब होने पर आप क्या कर सकते है?
यदि किसी का क्रेडिट स्कोर कम है तो सबसे पहले उसे अपने सभी लोन तथा क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय से करना चाहिए। इससे क्रेडिट स्कोर धीरे-धीरे सुधरता है।
हमारा क्रेडिट स्कोर बेहतर होने में कितना समय लगता है?
इसकी कोई एक तय सीमा नही है। अगर क्रेडिट स्कोर कम है तो सही होने में कुछ महीने तो लगते ही है। इस दौरान आपको सभी बिल का भुगतान सही समय पर करना है।