Credit Card Kya Hota Hai in Hindi | क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर

नमस्कार दोस्तो, आजकल लोगो के बीच क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। अक्सर हम क्रेडिट कार्ड के बारे में सुनते है लेकिन credit card kya hota hai की पूरी जानकारी नहीं जानते है तो अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना चाहते है तो बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है।

भारत में लोग क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग, बिल का भुगतान, आदि में किया करते है, लेकिन कई ऐसे भी लोग है जिन्हे credit card के बारे में सही से समझ नहीं आता है, तो इसलिए हमने आपको इस पोस्ट में क्रेडिट कार्ड को विस्तार से बताया है, जैसे credit card ka matlab kya hai, इसके कितने प्रकार है, इसका उपयोग कैसे करें, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच अंतर, इसके फायदे व नुकसान क्या है, इन सभी के बारे में हमने आगे बताया है, तो अंत तक बने रहे ताकि क्रेडिट कार्ड को आप अच्छे से समझ सके। 

Contents

Credit Card Kya Hota Hai

यह एक प्लास्टिक कार्ड होता है जो बिल्कुल ATM कार्ड जैसा दिखता है। क्रेडिट कार्ड को हिंदी में “उधारी खाता” भी कहते है, जो आपको बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा मिलता है। इसके जरिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी का भुगतान कर सकते है। क्रेडिट कार्ड में पैसे खर्च करने की सीमा पहले से तय होती है, जो बैंक आपका क्रेडिट स्कोर और महीने की कमाई देखकर तय करती है।

यह पैसे बैंक हमे उधार देती है, जिसे हमे बाद में एक निश्चित तारिक से पहले वापस बैंक में जमा करना होता है। ऐसा न करने पर बैंक को ब्याज देना पड़ता है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में पैसे होना जरूरी नहीं है क्योंकि ये हमारे बैंक खाते से जुड़ा नही होता है। 

Types of Credit Cards in Hindi | क्रेडिट कार्ड के प्रकार

Types of Credit Card in Hindi

हमने credit card kise kehte hai तो आपने अच्छे से समझ लिया। अब हम इसके प्रकार को जानेंगे, जो कुछ इस प्रकार निम्न है – 

Travel Credit Card

अगर आपको घूमने- फिरने का शौक है तो ट्रैवल क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। इसके जरिए आपको एयरलाइन टिकट बुकिंग, रेल टिकट बुकिंग, बस बुकिंग, कैब बुकिंग, इत्यादि में ऑफर और डिस्काउंट मिलता रहता है। घरेलू फ्लाइट बुकिंग के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट की बुकिंग भी आप ट्रैवल क्रेडिट कार्ड से कर सकते है। 

Fuel Credit Card

फ्यूल क्रेडिट कार्ड का उपयोग लोग अपने वाहनों में पेट्रोल या डीज़ल भरवाने में करते है। इसमें कई ऑफर और कैशबैक भी मिलते है। इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर हमे रिवॉर्ड पॉइंट्स भी प्राप्त होता है। कई बार तो फ्यूल क्रेडिट कार्ड से ग्राहकों को कुछ लीटर पेट्रोल फ्री भी मिल जाता है।  

Shopping Credit Card

यह क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए सबसे बेहतरीन है, जिन्हे शॉपिंग करना काफी अच्छा लगता है। इसके इस्तेमाल से आपको खरीदारी पर डिस्काउंट और कैशबैक भी मिलते है। खरीदारी करने वाले लोग अक्सर इस क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते है, क्योकि उन्हें इससे काफी फायदा होता है।  

Reward Credit Card

इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको हर भुगतान पर कुछ न कुछ रिवॉर्ड या प्वाइंट मिलता रहता है। इन पॉइंट्स से आप अपने अन्य खरीदारी का भुगतान कर सकते है।  

Secured Credit Card

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आपको पहले बैंक में धनराशि जमा करवाना पड़ता है। बैंक इसे गारंटी के तौर पर हमसे लेती है जिसके बाद ही क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड में खर्च करने की सीमा आपके द्वारा जमा धनराशि के अनुसार तय होता है।

अगर समय पर आप क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नही करते है तो बैंक के पास जमा धनराशि जब्त हो जाती है। अगर क्रेडिट स्कोर खराब है तो आपको अधिक धनराशि क्रेडिट कार्ड के लिमिट के बराबर जमा करना पड़ेगा, तभी आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते है।  

Entertainment Credit Card

मनोरंजन में दिलचस्पी रखने वाले लोगो के लिए यह क्रेडिट कार्ड बहुत उपयोगी है, जिसमें कई प्रकार के डिस्काउंट, ऑफर और कैशबैंक मिलते रहते है। इस क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन मूवी टिकट बुकिंग करके डिस्काउंट या कैशबैक का लाभ प्राप्त कर सकते है। लोग इसका उपयोग करके फिल्म देखना, पार्क घूमने, आदि के लिए करते है। 

क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है?

How does a credit card work

क्रेडिट कार्ड के काम करने का तरीका काफी सरल है जिसे हम आसान भाषा में समझेंगे। जब आप खरीदारी करके अपने क्रेडिट कार्ड से दुकानदार या विक्रेता को भुगतान करते है तो बैंक आपको ये पैसे उधार देती है, जिसे आपको एक निश्चित तारिक तक बैंक में भरना पड़ता है।

समय पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल न भरा जाए तो हमे बैंक को कुछ प्रतिशत ब्याज देना होता है और अगर आप समय से इसका भुगतान करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है। क्रेडिट कार्ड से आप हर महीने पैसे खर्च कर सकते है इसकी सीमा पहले से ही तय होती है। आप इस सीमा के अंदर ही किसी बिल का भुगतान कर सकते है। यह सीमा बैंक आपके लेन देन के रिकॉर्ड के अनुसार तय करती है। 

Credit Card Kaise Banaye?

Credit Card Kaise Banaye

नया क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम है। ऑफलाइन में आपको पूरी प्रक्रिया अपने बैंक जाकर करना पड़ेगा, वहीं ऑनलाइन में सारा कार्य आप घर बैठे इंटरनेट के जरिए कर सकते है। वैसे क्रेडिट कार्ड बनाने की पूरी जानकारी हमने विस्तार से अपने पिछले पोस्ट में बताया है, जिसे आप पढ़ सकते है।

ये देखे –  नया क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये?  

क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज़

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जब आप बैक जाते है तो कई दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ती है, जिसके बाद ही आप क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए अप्लाई कर सकते है जिनके नाम हमने निम्न बताया है – 

  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड 

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करे? 

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना काफी आसान है, जिसे हमने निम्न बताया है – 

1. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कैश निकालने से बचे। ऐसा करने पर बैंक कई प्रकार के चार्ज लेती है। 

2. अगर कभी आपका क्रेडिट कार्ड घुम हो जाता है, तो बैंक को 3 दिन के भीतर इसकी सूचना देना जरूरी है ताकि आपके क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल न हो सके। 

3. चूंकि, क्रेडिट कार्ड में अक्सर ऑफर और कैशबैंक मिलते रहते है तो कई बार लोग अपने जरूरत से अधिक खरीदारी कर लेते है, फिर बाद में उसका बिल चुकाने में उन्हे काफी परेशानी होती है। 

4. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हमेशा सोच-समझकर करना चाहिए। जितनी जरूरत है, उतने ही खर्चे करे। फालतू और बिना काम के वस्तु खरीदकर अपने ऊपर बिल का बोझ न बढ़ाए। इससे बाद में आपको ही बिल भरने में मुश्किल होगी। 

Advantages of Credit Cards in Hindi

क्रेडिट कार्ड के अनेक फायदे है, जो कुछ इस प्रकार है – 

  • क्रेडिट कार्ड होने पर आपको हर समय अपने पास कैश रखने की जरूरत नहीं है। 
  • क्रेडिट कार्ड के जरिए आप देश के साथ विदेशों में भी खरीदारी करके बिल का भुगतान कर सकते है।
  • इसके इस्तेमाल करने से आपको कई तरह की वस्तुओ पर डिस्काउंट और ऑफर का लाभ मिलता है। 
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर करते है तो भविष्य में बैंक से लोन मिलना आपके लिए आसान हो जायेगा। 
  • इसके जरिए आप मंहगी चीज़ों को किस्तों (EMI) पर भी खरीद सकते है।
  • जब पैसों की आपको बहुत अधिक जरूरत पड़ जाए तो उस वक्त लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Disadvantages of Credit Cards in Hindi

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के कई नुकसान भी है, जो हमने निम्न बताया है –

  • क्रेडिट कार्ड से आपने जितना खर्च किया है, उसका भुगतान समय से नही करने पर कुछ ब्याज भी देना पड़ता है। 
  • क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जरूरत से अधिक करने पर आपके ऊपर कर्ज़ का भार बढ़ता है, जिसे चुकाना कई बार काफी मुश्किल होता है। 
  • कई क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क और रेनुअल फ़ीस लेती है, जो देना जरुरी है।  
  • अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल संभल कर न किया जाए तो आप धीरे धीरे कर्ज के जाल में फंसते चले जाते है। 

Credit Score क्या होता है?

क्रेडिट स्कोर को CIBIL score भी कहते है। क्रेडिट स्कोर की संख्या 300 से 900 के बीच होती है। इस स्कोर को देखकर ही बैंक तय करती है की आपको कितना लोन देना सही रहेगा। क्रेडिट स्कोर में ग्राहकों के पिछले कुछ महीनों के लेन देन का रिकॉर्ड होता है।

अगर किसी का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो उसे अच्छा माना जाता है और उन्हें लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। यदि पहले कभी आपने बैंक से लोन लेकर उसका भुगतान समय पर दिया है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा। जितना अच्छा क्रेडिट स्कोर, आपके लिए लोन मिलने में उतनी ही आसानी रहती है। 

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच अंतर

Credit Card vs Debit Card

कई लोग क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनो को एक ही समझने की भूल करते है। उन्हे इन दोनो कार्ड के बीच का अंतर पता नही होता है, जिसको हमने आगे बताया है –

डेबिट कार्ड  क्रेडिट कार्ड 
यह उन लोगो को मिलता है जिनका खाता उस बैंक में मौजूद है। इसके जरिए आप बैंक अकाउंट में मौजूद पैसे ATM मशीन द्वारा निकाल सकते है। क्रेडिट कार्ड सिर्फ उन लोगो को ही मिलता है जिनका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होता है
नया डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करते समय बैंक आपका क्रेडिट या सिबिल स्कोर नही देखती है। आपका बस उस बैंक में खाता होना चाहिए। 
बैंक अकाउंट से लिंक न होने के कारण अगर आपके अकाउंट में पैसे नही है फिर भी आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके भुगतान आसानी से कर सकते है।
डेबिट कार्ड से आप पैसे उतने ही खर्च कर सकते है जितने आपके बैंक अकाउंट में मौजूद है। 
क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च किए पैसों का भुगतान समय से न करने पर आपको बैंक को कुछ प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है।

क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता

बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड देने से पहले उसकी योग्यता देखती है जिसके बाद ही तय होता है की उन्हें क्रेडिट कार्ड देना चाहिए या नहीं। क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए ये निम्न योग्यता होना जरूरी है – 

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सके, उसके लिए एक नियमित आय स्रोत होना आवश्यक है। 
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है तभी क्रेडिट कार्ड मिलेगा। 

क्रेडिट कार्ड के शर्ते व नियम

बैंक जब क्रेडिट कार्ड देती है तो उनकी शर्ते और नियम होती है जिसका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है, जो कुछ इस प्रकार है – 

1. कई बैंक क्रेडिट कार्ड उपयोग करने का हमसे वार्षिक शुल्क या मेंटेंस फीस लेती है। इसलिए वैसे ही क्रेडिट कार्ड चुने जिसके लिए आपको कोई चार्ज न देना पड़े। 

2. हर क्रेडिट कार्ड का अलग Interest rate होता है। इसलिए यह जरूर पता कर ले की आपके क्रेडिट कार्ड में कितना इंटरेस्ट रेट लगता है। 

3. कुछ क्रेडिट कार्ड द्वारा आप जरूरत पड़ने पर कैश निकाल सकते है जिसके लिए कुछ चार्ज देना पड़ता है, तो इसलिए क्रेडिट कार्ड चुनते समय यह पता कर ले की आपके क्रेडिट कार्ड में कैश निकालने की सुविधा है या नही। 

4. क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान के लिए कितने दिन का समय मिलता है। ये जानना जरूरी है ताकि आपको बैंक के कोई ब्याज न देना पड़े। 

क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कैसे करे?

बिल का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरीको से होता है। ऑफलाइन में आपको अपने बैंक के नजदीकी शाखा में जाना है। वहां पर मौजूद बैंक कर्मचारी को अपना क्रेडिट कार्ड का बिल दिखाना है, फिर आपको एक फॉर्म मिलेगा। इसे भरकर बिल के अनुसार जितने पैसे होते है, उसे भी साथ में जमा कर देना है।

इसके अलावा आप चेक से भी अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते है। ये चेक आपको बैंक जाकर जमा करना पड़ता है। जिस प्रकार NEFT से पैसे ट्रांसफर किए जाते है, वैसे ही आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान भी इसके जरिए कर सकते है। 

आजकल कई मोबाइल ऐप है, जिससे आप अपना क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते है। यह तरीका सबसे आसान और तेज है, लेकिन ये प्रक्रिया आप तभी कर पाएंगे, जब आपके क्रेडिट कार्ड में इंटरनेट बैंकिंग की सेवा उपलब्ध हो। 

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?  

ये निर्भर करता है आपकी आमदनी और क्रेडिट स्कोर के ऊपर, जिसे देखकर बैंक यह तय करती है की आपकी क्रेडिट कार्ड खर्च की सीमा कितनी होगी। यदि समय पर आप क्रेडिट कार्ड बिल भरते है तो आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है और खर्च की सीमा भी बढ़ जाती है। 

Best Credit Cards in Hindi

भारत में कई सारे बैंक क्रेडिट कार्ड प्रदान करती है। उनमें से आपके लिए कौन सा बेहतर है, यह जानना जरूरी है, इसलिए नीचे हमने कुछ बेस्ट क्रेडिट कार्ड के नाम बताए है – 

  • Axis Bank Ace Credit Card
  • Amazon Pe ICICI Credit Card
  • Flipkart Axis Bank Credit Card
  • HSBC Cashback Credit Card
  • SBI Simply CLICK Credit Card
  • HDFC Regalia Credit Card
  • Citibank Rewards Credit Card

निष्कर्ष 

उम्मीद है, की जो जानकारी हमने आपको आज credit card kya hai के बारे में बताया, उसे पढ़कर आपको काफी कुछ सीखने मिला होगा। अगर credit card ka matlab in hindi से संबंधित आपके मन में कुछ भी सवाल हो तो आप कमेंट करके हमे बता सकते है। यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले ताकि उन्हें भी क्रेडिट कार्ड की ये जरुरी जानकारी मिल सके। 

FAQs 

क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है? 

यह ब्याज दर बैंक के अनुसार अलग हो सकती है  लेकिन लगभग की बात करे, तो 2% से 3.5% प्रति माह के आस पास ब्याज देना लगता है। 

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए ?

हर बैंक में ये अलग अलग होता है। ये जानकारी आपको बैंक जाकर पता करना है, जहां क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए सैलरी मालूम पड़ जाता है। 

क्रेडिट कार्ड बिल भरने की समय अवधि क्या होती है? 

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान के लिए लगभग 27 से 31 दिन का समय मिलता है। देरी होने पर आपको बैंक को कुछ प्रतिशत ब्याज पड़ता है। 

2 thoughts on “Credit Card Kya Hota Hai in Hindi | क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर”

Comments are closed.