Bike Insurance Ka Claim Kaise Le: जाने इसकी पूरी जानकारी

Bike Insurance Ka Claim Kaise Le: आज के समय में आप जितना ही संभालकर गाड़ी चला ले, कब कौन सा हादसा हो जाए, ये कहना काफी मुश्किल है। रोजाना सड़को पर एक्सीडेंट होते रहते है, जिसमें वाहन को नुकसान होता है। ऐसे में अगर हमने अपने वाहन का इंश्योरेंस करवाकर रखा होता है, तो काफी मदद मिलती है। 

आजकल बाइक इंश्योरेंस का इंश्योरेंस क्लेम करना उतना मुश्किल नही है। यदि इसकी प्रक्रिया आपको मालूम है, तो आप आसानी से अपना इंश्योरेंस क्लेम कर सकते है। लेकिन कई लोगो को पता ही नही है की Bike Insurance Ka Claim Kaise Le, ये जानना हर बाइक के मालिक को पता होना चाहिए, ताकि दुर्घटना होने पर इंश्योरेंस क्लेम को लेकर कोई दिक्कत न आए। इसलिए आज हमने इसकी पूरी जानकारी दी है। इसके अलावा कई जरूरी बातें बताई है, जिसका ध्यान इंश्योरेंस क्लेम करते दौरान आपको रखना पड़ता है, ताकि इंश्योरेंस कंपनी आपका क्लेम रिजेक्ट न कर दें।

Bike Insurance Claim के प्रकार

बाइक इंश्योरेंस क्लेम करने के मुख्य दो प्रकार है, पहला Cashless क्लेम और दूसरा Reimbursement क्लेम। इन दोनो के बारे में हमने आगे बताया है –  

Cashless Claim

अगर सड़क एक्सीडेंट में आपकी बाइक कहीं से टूट- फूट जाती है तो उसे repair करवाने के लिए आप अपने इंश्योरेंस कंपनी के नेटवर्क garages में लेकर जाते है। इसके लिए आपको उस गैरेज में भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ती है। मरम्मत का खर्च बीमा कंपनी देती है। यह इंश्योरेंस क्लेम सबसे आसान है जिसमें अधिक परेशानी नही होती है। 

Reimbursement Claim

अगर बीमा कंपनी के अंतर्गत आने वाले गैरेज में न जाकर आप किसी दूसरे गैरेज से अपनी बाइक की मरम्मत करवाते है, तो उसका खर्च शुरू में आपको अपनी जेब से देना पड़ता है। फिर बाद में बाइक रिपेयरिंग में जितना खर्च हुआ, उसकी रसीद या बिल अपने इंश्योरेंस कंपनी में जमा करना होता है, उसके बाद बीमा कम्पनी इनको वेरिफाई करेगी। सब कुछ सही होने पर इंश्योरेंस क्लेम का पैसा आपको मिल जाता है। 

Bike Insurance Ka Claim Kaise Le

अब हम bike insurance ka claim kaise le के बारे में बताएँगे, उसके लिए सबसे पहले आपको अपने बीमा कंपनी को घटना की सूचना देना पड़ता है की बाइक चोरी हुई है, उसका नुकसान हुआ है या फिर एक्सीडेंट हुआ है। बाइक इंश्योरेंस क्लेम करने का तरीका इसपर निर्भर करता है की आपकी बाइक के साथ क्या हुआ है, चोरी हुई है या एक्सीडेंट, क्योकि दोनों में क्लेम करने की प्रक्रिया अलग है, जिसे हमने आगे अच्छे से समझाया है- 

Bike Accident में इंश्योरेंस क्लेम कैसे करे?

अगर आपकी बाइक का एक्सीडेंट होता है, तो बीमा कंपनी से पॉलिसी धारक नीचे बताए गए प्रक्रिया द्वारा अपनी बाइक का इंश्योरेंस क्लेम कर सकते है – 

1. सबसे पहले सड़क दुर्घटना में शामिल वाहन का नंबर दर्ज कर लेना है। 

2. उसके बाद अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इस मामले की FIR रिपोर्ट लिखवाना है। 

3. अब FIR की कॉपी बाइक इंश्योरेंस कंपनी में दिखाना पड़ता है, उसके साथ जरुरी दस्तावेज़ भी जमा करना होता है।  

4. इस बात का ध्यान रहे की बीमा कंपनी को बाइक दुर्घटना की जानकारी जितनी जल्दी हो सके बता दे, क्योकि देरी करने पर इंश्योरेंस क्लेम करते वक्त आपको दिक्कत हो सकती है।

5. इसके बाद इंश्योरेंस कंपनी की तरफ़ एक सर्वेयर आयेगा। वह आपके वाहन के नुकसान की जांच करता है, जिसके आधार पर वह इसकी एक रिपोर्ट तैयार करके बीमा कम्पनी को देता है। 

6. रिपोर्ट को जब बीमा कंपनी द्वारा approval मिल जाता है तो कंपनी आपकी बाइक रिपेयरिंग के लिए गैरेज भेज देती है। 

7. कैशलैस क्लेम में आपको भुगतान नही करना होता है, लेकिन reimbursement क्लेम होने पर बीमा कंपनी बाद में बाइक रिपेयरिंग का खर्च देती है, शुरू में आपको ही भुगतान करना पड़ता है, फिर खर्च की रशीद दिखकर आप क्लेम ले सकते है।

बाइक चोरी होने पर इंश्योरेंस क्लेम कैसे करे?

यदि आपकी बाइक चोरी हो जाती है, तो ऐसे में बीमा कंपनी से क्लेम सेटलमेंट करवाने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है- 

1. बाइक चोरी होने पर सबसे पहले बीमा कंपनी को इसकी तुरंत सूचना देनी है।  

2. उसके बाद पास के पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी FIR रिपोर्ट करवानी है। इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए यह करना अनिवार्य है। 

3. अगर पुलिस समय पर आपकी बाइक नहीं ढूंढ पाती है, तो पुलिस स्टेशन से non-traceable certificate लेकर आपको बाइक इंश्योरेंस कंपनी में जमा कर देना है।  

4. फिर इंश्योरेंस कंपनी इसकी जांच करेगी, सब कुछ सही होने पर बीमा धारक को उसके बाइक इंश्योरेंस का क्लेम मिल जाएगा। 

बाइक इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने के कारण  

कई कारण होते है जिस वजह से इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट हो जाता है। अगर आप इन कारणों को समझ जाए, तो हमारा इंश्योरेंस क्लेम कभी रिजेक्ट नहीं होगा – 

1. अगर आप दुर्घटना से संबंधित इंश्योरेंस कंपनी को गलत जानकारी देते है तो आपका क्लेम तुरंत रिजेक्ट हो जाता है।

2. यदि बाइक एक्सीडेंट होने पर आपने किसी प्रकार का नशा या शराब पी रखा था, तो आपका क्लेम स्वीकार नही किया जाएगा। 

3. बीमा कंपनी आपका इंश्योरेंस क्लेम तुरंत रिजेक्ट कर देगी, अगर वह पाती है की एक्सीडेंट होते वक्त आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद नहीं था। 

4. ट्रैफिक नियमो का पालन न करना तथा समय पर बीमा कंपनी को दुर्घटना की सूचना न देने की वजह से भी कई बार क्लेम रिजेक्ट हो जाता है।

5. एक्सीडेंट की जानकारी बीमा कंपनी को दिए अगर आप अपनी बाइक को रिपेयर करवा लेते है तो बीमा कंपनी इसका क्लेम नही देती है। 

6. हर बीमा कम्पनी एक समय सीमा रखती है, जिसके अंदर आपको इंश्योरेंस सेटलमेंट के लिए क्लेम करना होता है। इसमें देरी करने पर इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट हो सकता है, इसलिए वाहन दुर्घटना होने की सूचना जल्द से जल्द इंश्योरेंस कम्पनी को दें। 

Bike Insurance Claim करने के लिए जरूरी दस्तावेज

इस बात का ध्यान रहे की परिस्थिति के अनुसार बीमा कंपनी में दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ती है, जो हमे पता होना चाहिए जिससे की bike insurance claim करने में कोई दिकक्त न हो। नीचे हमने उन सभी जरुरी दस्तावेजों के नाम बताए है, जो इंश्योरेंस कंपनी में जमा करना पड़ता है – 

  • Insurance Policy की कॉपी 
  • बड़ी दुर्घटना या चोरी होने पर FIR की कॉपी
  • बाइक चोरी होने पर पुलिस से चोरी हुई बाइक का No-Trace Report  
  • सभी पेमेंट की रशीद (Reimbursement Claim होने पर)
  • बाइक चालक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • वाहन का RC पेपर 
  • Duly signed क्लेम फॉर्म 

निष्कर्ष  

आज हमने बाइक इंश्योरेंस क्लेम के प्रकार तथा bike insurance ka claim kaise le इसे अच्छे से समझाया। साथ ही बीमा कंपनी से इंश्योरेंस क्लेम करने की पूरी प्रक्रिया देखा। बाइक चोरी होती है या उसका एक्सीडेंट होता है, इन दोनों स्थिति में इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम करने का प्रोसेस अलग है, जिसे हमने इस पोस्ट में आपको बताया है। फिर भी इस पोस्ट से संबंधित अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट के जरिये आप बता सकते है।

FAQs

बाइक इंश्योरेंस क्लेम करने में कितने समय लगता है? 

सभी जरुरी दस्तावेज़ जमा करने के बाद इंश्योरेंस क्लेम 30 दिनों का समय लेती है। हालांकि, यह समय क्लेम की स्थिति के अनुसार अगल हो सकता है। 

बाइक इंश्योरेंस क्लेम करना कब सही नहीं है? 

बाइक एक्सीडेंट होने पर अगर इंश्योरेंस कंपनी यह पाती है की आप वाहन का इस्तेमाल अवैध कामो के लिए कर रहे थे तो आपका इंश्योरेंस क्लेम तुरंत रद्द हो जायेगा। 

इंश्योरेंस क्लेम का आवेदन देने के बाद क्या होता है?

इंश्योरेंस क्लेम करने के बाद कंपनी एक व्यक्ति को भेजती है, जो बाइक में हुए नुकसान की जांच करता है। उसके अनुसार वह इसकी रिपोर्ट इंश्योरेंस कंपनी को भेज देता है, फिर आपकी बाइक गैरेज मे मरम्मत के लिए भेज दिया जाता है।