आजकल अनगिनत Health Insurance Companies भारत में मौजूद है, उनमें से अपने लिए एक सही इंश्योरेंस कंपनी को चुनना काफी मुश्किल है। लोग समझ नही पाते है, की उनके लिए Best Health Insurance Companies 2024 कौन सी है, किस कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस करवाना सही रहेगा। आज के समय में हॉस्पिटल का इलाज इतना महंगा हो गया है की लोगो के लाखो रुपए खर्च हो जाते है, अपना इलाज करवाने में।
कई बार उन्हे लोन लेना पड़ जाता है। इन खर्चों से बचने के लिए अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य है। देश के हर व्यक्ति के पास हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए, चाहे वो किसी भी उम्र के हो, बच्चे, बूढ़े, वयस्क, हेल्थ इंश्योरेंस सबके लिए है, इसलिए आज हमने आपको Best Health Insurance Companies 2024 के बारे में बताया है। इसके अलावा एक सही हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी चुनते वक्त किन बातों का ध्यान रखना है, ये भी अच्छे से समझाया है।
Best Health Insurance Companies 2024
यहां हमने आपको सबसे Best Health Insurance Companies 2024 के बारे में बताया है, ये सभी कंपनी पिछले कई सालों से हेल्थ इंश्योरेंस कर रही है। साथ ही इन सभी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों से जुड़ी कुछ बातें भी बताई है।
ACKO Health Insurance Company
Acko कंपनी साल 2016 में शुरू हुई थी, इनका हेडक्वाटर बेंगलुरु में है। इनके देशभर में 7,100 से अधिक हॉस्पिटल का नेटवर्क फैला है। हालांकि, Acko कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस अपना कदम कुछ साल पहले ही रखा है। लोग चाहे तो अपना हेल्थ इंश्योरेंस ऑनलाइन कंपनी की ऑफशियल वेबसाइट से भी करवा सकते है। यहां हेल्थ इंश्योरेंस के अलावा Bike Insurance, Car Insurance, और भी कई तरह के इंश्योरेंस होते है। लगभग 50 मिलियन से अधिक लोग Acko कंपनी पर भरोसा करते है। कंपनी ने कई बड़े – बड़े बिजनेस ग्रुप के साथ साझेदारी की है, ताकि ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सके।
Star Health Insurance
Star Health Insurance Company को साल 2006 में शुरू किया गया था, जो देश की पहली standalone health इंश्योरेंस कंपनी है। इनका हेडक्वेटर चेन्नई में है। देश के अलग अलग शहरों में कंपनी के 600 से अधिक ब्रांच ऑफिस खुले है, और लगभग 14,000 से अधिक हॉस्पिटल का नेटवर्क है, जहां cashless claim की सुविधा मिलती है। यहां हेल्थ इंश्योरेंस के कई सारे plans है, जो हर उम्र के लोगो के लिए रखा गया है।
इसमें Individual Plan, Family Plan या Senior Citizen हर तरह का प्लान मौजूद है। अगर कभी आपका इलाज इनके नेटवर्क हॉस्पिटल में नही होता है, बल्कि किसी दूसरे हॉस्पिटल में होता है, तो ये जानकारी अपने इंश्योरेंस कंपनी को देना जरूरी और Reimbursement claim के लिए अप्लाई करना पड़ता है।
Bajaj Allianz Health Insurance
Bajaj Allianz एक काफी फेमस है Health Insurance कंपनी है, जिसे साल 2001 में शुरू किया गया था। कंपनी कई सालो से लोगो को हेल्थ इंश्योरेंस की सेवा दे रही है। आपने भी कई बार इनका नाम जरूर से सुना होगा। कम्पनी के हॉस्पिटल का नेटवर्क भारत में अलग – अलग हिस्सों में फैला है, जहां से आप cashless claim कर सकते है। भारत में इस कंपनी पर लोग काफी भरोसा करते है, इसलिए यही कारण है की आज के समय में कंपनी के देशभर में 10 करोड़ से अधिक ग्राहक है।
Aditya Birla Health Insurance
Aditya Birla Health Insurance कंपनी साल 2015 में शुरू हुई थी। इसे Aditya Birla Group और MMI Holdings ने मिलकर शुरू किया था। यहां आपको कई सारे इंश्योरेंस प्लान के ऑप्शन मिलेंगे। इनका कस्टमर केयर सपोर्ट 24×7 उपलब्ध है, जिनसे संपर्क करके आप कभी भी कोई सवाल पूछ सकते है। देशभर में इनके 11,000 से अधिक नेटवर्क हॉस्पिटल अलग – अलग स्थानो में मौजूद है।
इसमें lifetime renewability का ऑप्शन है, यानी जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस रिन्यू करवा सकते है। इंश्योरेंस रिन्यू करवाने की कोई उम्र की सीमा नही है। इस बात का ध्यान रहे, की अगर आप individual plan लेते है, तो न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, जबकि Family floater plan में न्यूनतम आयु 91 दिन और अधिकतम 24 वर्ष है।
इमरजेंसी के वक्त एंबुलेंस बुक करने पर सारा खर्च इंश्योरेंस कंपनी उठाएगी। अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवाने से पहले यह अच्छे से समझ ले, की अगर आप खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश में घायल होते है, तो इंश्योरेंस कंपनी आपको कवर नही देती है। इसके अलावा Mountain climbing या Skydiving करने में कोई दुर्घटना होती है, तो इसका भी खर्च कंपनी नही उठाएगी।
National Health Insurance
National Health Insurance कंपनी भारत की सबसे पुरानी इंश्योरेंस कंपनी है, जो साल 1906 में शुरू हुई थी। इनका हेडक्वार्टर कोलकाता में है। ये कंपनी कई तरह के इंश्योरेंस जैसे मोटर इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, भी करती है। आप चाहे तो अपना हेल्थ इंश्योरेंस ऑनलाइन भी करवा सकते है, साथ ही अपना इंश्योरेंस renew करवा भी सकते है। अगर हम पिछले 3 सालो का Claim Settlement Ratio देखें तो ये 98% है, जिसे बहुत अच्छा माना जाता है।
HDFC Ergo Health Insurance
HDFC Ergo कंपनी साल 2002 में शुरू हुई थी, जो एक general health insurance company है। इस कंपनी की गिनती भारत की सबसे बेहतरीन कंपनियों में की जाती है। देश के अलग – अलग जगहों पर कंपनी के 12,000 से अधिक नेटवर्क हॉस्पिटल मौजूद है।
साथ ही 100 से अधिक ब्रांच ऑफिस अलग- अलग शहरों में फैले है। हेल्थ इंश्योरेंस के साथ और भी कई तरह के इंश्योरेंस जैसे बाइक इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, इत्यादि भी होता है। यहां हर उम्र के लोगो के लिए इंश्योरेंस प्लान के ऑप्शन है। ग्राहकों को दिक्कत न हो, इसके लिए कस्टमर केयर सपोर्ट भी है, जिनसे संपर्क करके आप इंश्योरेंस से संबंधित सवाल पूछ या शिकायत कर सकते है।
Bharti AXA Health Insurance
यह कंपनी भारत की सबसे बेहतरीन Health Insurance Companies में से एक है, जो साल 2006 में शुरू हुआ था, जिसे Bharti Group और AXA Group ने मिलकर शुरू किया था। देशभर में इनके 4500 से अधिक हॉस्पिटल का नेटवर्क मौजूद है, जहां से अपना इलाज करवाने पर आपको Cashless claim की सुविधा मिलती है। यानी की उस हॉस्पिटल में इलाज का सारा खर्च इंश्योरेंस कंपनी उठाएगी। लेकिन अगर नेटवर्क हॉस्पिटल में नही जाकर आप किसी दूसरे हॉस्पिटल में इलाज करवाते है, तो शुरू में इलाज का खर्च आपको खुद देना पड़ेगा, फिर बाद में Reimbursement claim के लिए अप्लाई करना होता है।
Tata AIG General Health Insurance Company
यह इंश्योरेंस कंपनी साल 2001 में शुरू हुई थी, जिसे Tata Group और American International Group (AIG) ने साथ मिलकर शुरू किया था। इसमें आपको Motor Insurance, Travel Insurance, Home Insurance और भी कई तरह के इंश्योरेंस ऑप्शन मिलते है। लोग Tata AIG हेल्थ इंश्योरेंस से काफी खुश है। यहां इंश्योरेंस के कई प्लान मौजूद है, जिनमें से आप किसी भी प्लान को ले सकते है। इसके अलावा 24/7 कस्टमर केयर स्पोर्ट की सुविधा मिलती है, जिनसे आप अपने इंश्योरेंस से संबंधित कोई भी सवाल पूछ सकते है।
Health Insurance Company चुनते वक्त इन आवश्यक बातों का ध्यान रखे
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी चुनते समय कुछ जरूरी बातें होती है, जिनका खास ध्यान देना जरूरी है, जो एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ढूंढने में मदद करता है। ये सभी बातें हमने नीचे प्वाइंट में बताया है –
Claim Settlement Ratio
सभी Health Insurance Company में claim settlement ratio का महत्व सबसे अधिक होता है, जो पता होना अनिवार्य है। अगर ये ratio अधिक है, तो जब आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम करने जायेंगे, तो क्लेम की प्रोसेस जल्दी होगी, इसमें अधिक देरी नही लगेगी। Claim Ratio को प्रतिशत में मापा जाता है, जिससे पता लगता है, की कंपनी में इंश्योरेंस क्लेम के कितने आवेदन आए है, उनमें से कितने लोगो को अपना क्लेम मिला है। Claim ratio जितना अधिक होगा, उतनी ही अच्छी वो हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी होगी।
Cashless Network Hospital
जितने भी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां होती है, सभी के अलग – अलग शहरों में मौजूद हॉस्पिटल के साथ साझेदारी होती है, जिन्हे Network Hospital कहते है, जहां से आप अपना इलाज करवा सकते है। इन हॉस्पिटल की संख्या यानी नेटवर्क जितना अधिक होगा, उतना बेहतर है। इससे आपको अपना इलाज करवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, नजदीकी हॉस्पिटल में ही आपका इलाज हो सकेगा।
Customer Reviews
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी चुनने के दौरान उसका review देखना कभी न भूले। ऑनलाइन कई वेबसाइट है, जहां सभी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के रिव्यू देखने मिलते है। इन reviews में लोगो ने इंश्योरेंस कंपनी के साथ उनका अनुभव बताया होता है, जिन्हे पढ़कर अंदाजा लग जाता है, की उस कंपनी से आपको अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवाना सही रहेगा या नही।
Conclusion
अभी के समय में सभी लोगो के पास हेल्थ इंश्योरेंस होना अनिवार्य है। अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस करवाने के लिए एक सही कंपनी को चुनना सबसे जरूरी है, ताकि बाद में आपको कोई दिक्कत न आए, इसलिए हमने Best Health Insurance Companies की पूरी जानकारी दी है, जिसे पढ़कर आप समझ जाएंगे कि कौन सी इंश्योरेंस कंपनी आपके लिए सही है।
FAQs
क्या किसी Non-Network Hospital से इलाज करवाने पर हमे कैशलेस सेटलमेंट मिलेगा?
नहीं, cashless settlement सिर्फ उन्ही हॉस्पिटल में मिलता है, जो इंश्योरेंस कम्पनी के नेटवर्क में आता है।
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां कितने तरह के प्लान के ऑप्शन देती है?
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां कई तरह के प्लान ऑप्शन देती है, जिनमें Individual plan, Family plan और Senior citizen plans, शामिल है।
हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर कोई सवाल है, तो क्या करे?
हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी कोई भी समस्या या सावल होने पर उस कंपनी के कस्टमर केयर सपोर्ट से सम्पर्क करके पूछ सकते है।