Bachat Khata Kholne Ke Liye Documents इन दस्तावेजों से खुलेगा बचत खाता

Bachat Khata Kholne Ke Liye Documents: आज के समय में नया बचत खाता खुलवाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से अपने लिए खाता खुलवा सकता है, लेकिन परेशानी तो तब आती है जब वो बैंक में खाता खुलवाने जाते है, और वहां पर बैंक सबसे पहले दस्तावेज मांगती है, जो आपके पास मौजूद नही रहता है, ऐसे में हमे काफी परेशानी होती है। आपके साथ ऐसा कुछ न हो इसके लिए इस पोस्ट में हमने Bachat Khata Kholne Ke Liye Documents के बारे में बताया है, जिसे पढ़कर आपको जानकारी हो जाएगी की बैंक में नया खाता खुलवाते वक्त किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। 

बचत खाता का क्या मतलब है? 

बचत खाता में आप अपने पैसे बैंक में डिपाजिट रखते है। आप अपने पैसे कभी भी निकाल या जमा कर सकते है। आजकल लगभग सभी लोगो के पास बचत खाता है, जिसका वो इस्तेमाल करते है। यहाँ हमारे पैसे पूरी तरह से सुरक्षित रहते है। इसके जरिए पैसों की बचत में भी काफी मदद मिलती है जो आने वाले समय में हमारे काम आती है। बचत खाता में आपके जो पैसे जमा रहते है, बैंक द्वारा उसपर सलाना लगभग 3% से 5% का ब्याज मिलता है। 

बचत खाता की अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े – Bachat Khata kise kehte hai

Bachat Khata Kholne Ke Liye Documents

चाहे आप बचत खाता ऑनलाइन माध्यम से खुलवा जा रहे हो या ऑफलाइन में बैंक जाकर, दोनो ही तरीको में सबसे पहले बैंक मे आपको आवश्यक दस्तावेज दिखाना पड़ता है, जिसके बाद ही बैंक बचत खाता ओपन करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाती है। इन सभी दस्तावेजों के नाम निम्न है – 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पता प्रमाण पत्र के लिए टेलीफोन बिल या बिजली बिल 
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पहचान के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट 

ज्वाइंट खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज

कई लोग बैंक में अपना ज्वाइंट खाता ओपन करवाते है। इसके लिए उन दोनो ही व्यक्तियों का पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, पता प्रमाण पत्र, इत्यादि इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। जिसके जरिए बैंक आपका ज्वाइंट खाता ओपन करती है।

बिना पैन कार्ड के सेविंग अकाउंट कैसे खोले?

How to open a savings account without PAN card-compressed

देश में आज भी कई लोग है, जिनका पैन कार्ड अब तक नहीं बना है। ऐसे में वो अब बैंक में बिना पैन कार्ड दिए भी अपना बचत खाता आसानी से ओपन करवा सकते है। इसके लिए उन्हें सबसे पहले Form 60 भरना की आवश्यकता पड़ती है। यह फॉर्म इनकम टैक्स एक्ट, 1962 के तहत आता है, जिसका यह मतलब होता है की जो आवेदनकर्ता नया खाता खुलवाने के लिए बैंक में आवेदन कर रहा है, उसके पास पैन कार्ड मौजूद नहीं है।

इसी के साथ आपको अपनी आय का भी प्रमाण दिखाना पड़ता है, जिससे यह पता चल सके की आपकी आय taxable नहीं है, यानी उस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस बात का ध्यान रहे की ये फॉर्म सभी आवेदको के लिए नहीं है, सिर्फ वही लोगो को ये फॉर्म भरना अनिवार्य है, जिनके पास पैन कार्ड नहीं है।  

बैंक द्वारा मिलता है आवेदन फॉर्म 

बचत खाता ओपन करवाने की सुविधा आपको सभी प्राइवेट बैंक तथा सरकारी बैंक में देखने मिल जाती है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक आवेदन फॉर्म की आवश्यकता पड़ती है, जो आपको उसी बैंक की शाखा  से मिल जाता है। इस आवेदन फॉर्म में जो भी जरुरी जानकारियाँ माँगी जाती है उसे अच्छे से भर देना है।

अगर फॉर्म भरते वक़्त आपको कहीं परेशानी या समझ नहीं आ रहा है, तो आप बैंक अधिकारी की सहायता ले सकते है। फॉर्म भरने के बाद अब आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन फॉर्म में चिपका देना है, और अन्य सभी जरूरी दस्तावेज भी उसी के साथ बैंक में जमा करना होता है, जिसके बारे में हम आपको आगे विस्तार से बताएँगे। 

बचत खाता खुलवाने के लिए योग्यता 

कोई भी भारतीय नागरिक बड़ी ही आसानी से अपना बचत खाता किसी भी बैंक से ओपन करवा सकता है। इसके लिए उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है, साथ ही उसके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, जैसे जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए, इन सबको बैंक में जमा करना पड़ता है।

अगर किसी की आयु 18 वर्ष से कम है, फिर भी वो अपना अकाउंट खुलवा सकता है। इसके लिए उनको अपने माता- पिता या अभिभावक  के साथ बैंक में अकाउंट ओपनिंग का आवेदन देना होगा, तभी उनका अकाउंट खुल पाएगा।  

निष्कर्ष 

किसी भी बैंक में अब अपना नया बचत खाता ओपन करवाना बहुत आसान हो गया है। इसके लिए बस आपके पास सभी जरुरी दस्तावेज़ होने चाहिए जो बैंक हमसे अकाउंट ओपनिंग की प्रक्रिया में मांगती है। इस पोस्ट में हमने Bachat Khata Kholne Ke Liye Documents की पूरी जानकारी बताई है। इस बात का भी ध्यान रखे की कुछ बैंक में बचत खाता खुलवाने की प्रक्रिया थोड़ी अलग भी हो सकती है, इसलिए बैंक अधिकारी से पहले इस बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले, ताकि बाद में अकाउंट ओपनिंग के समय कोई दिक्कत न आए। इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपको कुछ पूछना हो तो कमेंट कर सकते है। 

FAQs 

क्या जीरो बैलेंस से बचत खाता खुल सकता हैं? 

जी हां, भारत में कई बैंक है, जो ग्राहकों का जीरो बैलेंस बचत खाता ओपन करती है। इसके बारे में आप उस बैंक से पूछ सकते है। 

क्या आप बिना पता प्रमाण पत्र के सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है? 

बिलकुल नहीं, सभी बैंको में आपसे खाता खुलवाते समय ही आपका वर्तमान और स्थायी पता, दोनों ही माँगा लेती है।   

बचत खाता में न्यून्तम बैलेंस की क्या सीमा रहती है? 

रफ हर बैंक में ये सीमा अलग अलग होती है, किसी भी जीरो बैलेंस तो किसी बैंक अकाउंट में आपको मिनियम कुछ पैसे हमेशा आपके अकाउंट में रहना अनिवार्य है।