Best Bike Insurance in India: भारत में Indian Vehicles Act, 1988 के अनुसार यदि आपके पास टू-व्हीलर वाहन है तो उसका इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य है। कुछ साल पहले बहुत कम बाइक इंश्योरेंस कंपनी हुआ करती थी, लेकिन आजकल ये संख्या बहुत बढ़ गई है।
इसी कारण जब कोई bike insurance करवाने की सोचता है तो इतने bike insurance company को देखकर उन्हे समझ नही आता है की उनमें से कौन सा बाइक इंश्योरेंस खरीदना सही रहेगा। इसलिए आज इस पोस्ट में हमने आपको 7 Best Bike Insurance in India के बारे में बताया है, साथ ही किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जब आप एक Bike insurance को खरीदते है, तो अंत तक जरूर पढ़े।
7 Best Bike Insurance in India
यहां हम top 7 bike insurance company in India के बारे में जानेंगे। इनमें से आप अपने अनुसार किसी भी बाइक इंश्योरेंस कंपनी का चुनकर खरीद सकते है।
Bajaj Allianz Two-Wheeler Insurance
जब भी बात आती है Best Bike Insurance in India की तो Bajaj Allianz का नाम सबसे ऊपर आता है। ये कंपनी 24/7 अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहती है, ताकि ग्राहकों किसी भी समय इनके संपर्क कर सके। देशभर के करोड़ों लोग Bajaj Allianz कंपनी पर सालो से भरोसा करती है, और अपने वाहनों का इंश्योरेंस करवाती है।
यहां आप चाहे तो एक बार में ही 3 साल तक का बाइक इंश्योरेंस करवा सकते है। इससे हर साल इंश्योरेंस रिन्यूअल करने का झंझट खत्म हो जाता है। कंपनी में इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस काफी तेजी और सरल से होता है। इस इंश्योरेंस के पास 4500 से अधिक cashless garages पूरे भारत में अलग अलग स्थानो में मौजूद है। आप ऑनलाइन ही इनकी पॉलिसी खरीद और उसे renewal भी करवा सकते है।
Cholamandalam MS General Insurance Company
इस इंश्योरेंस कंपनी की शुरुआत Mitsui Sumitomo Insurance Company Limited और Murugappa Group ने साथ मिलकर किया था जो लोगो का बाइक इंश्योरेंस करती है। यदि सड़क दुर्घटना में पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को बीमा कंपनी 15 लाख रुपए तक का आर्थिक सहायता करती है।
कंपनी के 7100 से अधिक garages पूरे देश में फैले हुए है, जहां से आप अपने वाहनों को ठीक करवा सकते है। यहां आपको कई सारे Insurance के plans मिलता है, उनमें से आप अपने बजट के अनुसार उस प्लान का चयन करके खरीद ले।
SBI Two-wheeler Insurance
बैंकिंग सेक्टर में SBI का बहुत बड़ा नाम है। अब इन्होंने बाइक इंश्योरेंस भी देना शुरू कर दिया है। लगभग 110 शहरों में इनकी कई शाखाएं है जहां से कंपनी कार्य करती है। पॉलिसी धारक की आयु 25 से 55 वर्ष के बीच होने पर कंपनी की तरह से उन्हे कुछ डिस्काउंट दिया जाता है।
इसके अलावा अगर आप समय पर पॉलिसी रिन्यूअल करवाते है तो कंपनी की ओर से बोनस का भी लाभ मिलता है। SBI टू व्हीलर इंश्योरेंस में अनेकों plans मौजूद है, जिन्हे आप खरीद सकते है।
The New India Assurance Company Limited
यह एक गवर्मेंट इंश्योरेंस कंपनी है, जो केवल देश में ही नहीं बल्कि पूरे 28 देशों में कार्य कर रही है और अपनी सेवाएं लोगो को प्रदान कर रही है। इस कंपनी के cashless garages की संख्या 1100 से भी अधिक है। इसके अलावा इंश्योरेंस क्लेम करने की प्रक्रिया यहां काफी तेज़ी से होता है।
Tata AIG two-wheeler insurance company
American International Group (AIG) और टाटा ग्रुप कंपनी द्वारा साथ मिलकर साल 2001 में इस कंपनी को शुरू किया गया था, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। यहां आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी देखने मिलता है। इसके अलावा अगर पॉलिसी धारक की सड़क हादसे में मौत हो जाती है तो उनके परिवार वालो को 15 लाख रूपए तक बीमा कंपनी देती है।
इसमें कुल 13 add on cover भी मिलता है। लगभग 3000 से अधिक cashless garages इनके पूरे देश में मौजूद है। Insurance renewal करवाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नही है, आप घर बैठे ऑनलाइन ही यह काम कर सकते है।
5 करोड़ से अधिक ग्राहकों को कंपनी अपनी इंश्योरेंस सेवा दे रही है। कंपनी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अनेकों अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है। ग्राहक कभी भी 24/ 7 कंपनी से संपर्क करके अपनी समस्या बता सकते है। यहां आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इंश्योरेंस खरीदने की सुविधा मिलती है।
Royal Sundaram Bike Insurance
इसे Royal Sundaram Alliance Insurance Company Limited के नाम से भी जाना जाता है जिनका हेडक्वाटर चेन्नई में है। यह बहुत जानी-मानी बाइक इंश्योरेंस कंपनी है। देश में सबसे पहले इन्होंने ही cashless settlement की शुरुआत की थी। इनके 150 से अधिक ब्रांच पूरे देश में अलग- अलग स्थानो में फैली है जिसके जरिए कंपनी 2 करोड़ से अधिक लोगो को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।
कंपनी के अनुसार, 10 दिनो के भीतर आपका इंश्योरेंस क्लेम हो जायेगा। यहां आप एक ही बार में 3 साल तक का इंश्योरेंस करवाने का विकल्प मिलता है। इससे हर साल इंश्योरेंस रिन्यूअल करने का झंझट खत्म हो जाता है। लगभग 3300 से अधिक garages का बड़ा नेटवर्क है। बाइक इंश्योरेंस के अलावा ये कंपनी ट्रेवल इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, जैसे इंश्योरेंस भी प्रदान करती है।
Reliance Two Wheeler Insurance
Reliance General Insurance भारत की काफी प्रसिद्ध बीमा कंपनियों में से एक है, जो लोगो को बेहतर कीमत में बाइक इंश्योरेंस प्रदान करने के लिए जानी जाती है। पॉलिसी को रिन्यूअल आप तुरंत ऑनलाइन कर सकते है। इसके अलावा 24/7 कस्टमर केयर सपोर्ट में फ़ोन कॉल या ईमेल के जरिए कंपनी से सम्पर्क करने की सुविधा मिलती है। पूरे भारत में इनके लगभग 8700 से अधिक garages जगह-जगह पर मौजूद हो।
Bike Insurance खरीदने से पहले इन जरुरी बातों का ध्यान रखे
नीचे हमने कई आवश्यक बातें बताई है, जिसका ध्यान Bike Insurance खरीदते समय आपको रखना है जिसके जरिए सही Bike Insurance को चुनने में मदद मिलेगी।
Claim Settlement Ratio (CSR)
क्लेम सेटलमेंट रेशियो का मतलब है की पॉलिसी धारक जब बीमा कंपनी को क्लेम सेटलमेंट करने के लिए देती है तो उसका इंश्योरेंस सेटलमेंट होनी की क्या उम्मीद है। CSR ratio जितना अधिक होगा, उतना बेहतर वह इंश्योरेंस कंपनी होती है, इसलिए हमेशा उसी कंपनी का बाइक इंश्योरेंस खरीदे जिनका क्लेम सेटलमेंट रेशियो अच्छा हो।
Network of Cashless Garages
जितनी बाइक इंश्योरेंस कंपनियां है, सभी का Garages network रहता है, जिसके जरिए पॉलिसी धारक cashless क्लेम कर सकते है। जब आप bike insurance लेते है तो उस कंपनी का garages आपके आस पास के लोकेशन में मौजूद है या नही, यह जरूर देख लें, ताकि जब बाइक रिपेयरिंग करवाना हो तो अधिक दूर न जाने पड़े।
Customer Care Support
एक और जरूरी बात जिसका ध्यान आपको बाइक इंश्योरेंस खरीदते समय रखना है। वो है कंपनी का कस्टमर केयर सपोर्ट, यानी जब पॉलिसी धारक को कोई परेशानी आती है तो आप कंपनी से कभी भी सम्पर्क कर सके। इसलिए हमेशा वहीं से bike insurance खरीदे जो अपने ग्राहकों को 24/ 7 कस्टमर केयर सपोर्ट की सुविधा देती हो, ताकि कंपनी से संपर्क करने में आपको दिक्कत न हो सके।
Bike Insurance Company Review
Bike Insurance खरीदने से पहले आपको कंपनी के बारे में आपको पता चलेगा, कि उस कंपनी से जिन लोगो ने बाइक इंश्योरेंस करवाया है उनका अनुभव कैसा रहा है। कंपनी की सेवा के बारे में उन लोगो का क्या कहना है। इन सभी रिव्यू को पढ़ने के बाद ही आप तय करें कि वह कंपनी का बाइक इंश्योरेंस आपको खरीदना है या नही।
Cashless Garages
आपके वाहन का दुर्घटना होने के बाद पॉलिसी धारक अपने उस वाहन की मरम्मत करवाने के लिए अपने पास के गैरेज में जाना पड़ता है, इसलिए इंश्योरेंस खरीदने से पहले उस कंपनी के गैरेज के बारे में पता होना बहुत जरूरी है।
Insurance Premium
हर कंपनी के इंश्योरेंस की कीमत अलग अलग होती है। किसी का अधिक तो किसी का कम, इसलिए खरीदते समय आपको देखना है की कंपनी उस प्रीमियम प्लान में पॉलिसी धारक को क्या क्या सुविधा दे रही है। हमेशा वही कंपनी से बाइक इंश्योरेंस ले, जिसकी कीमत थोड़ी कम हो लेकिन पॉलिसी धारक को अधिक फायदा मिलता हो। इसके अलावा बाइक इंश्योरेंस का चयन करते दौरान आपको अपने बजट का भी ध्यान रखना पड़ता है।
निष्कर्ष
अपने टू व्हीलर वाहन के लिए इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य है, ताकि किसी भी प्रकार का सड़क हादसा होने पर अगर आपके वाहन को नुकसान होता है तो उसके रिपेयरिंग का खर्च बीमा कंपनियां उठाएगी। लेकिन अनेकों बीमा कंपनीयो में से आज हम आपको 7 Best Bike Insurance in India के बारे में बताएंगे और यह भी समझाया है की जब आप bike insurance खरीदते है तो किन बातों का ध्यान रखना है, जिससे आपको सही Bike Insurance कंपनी को चुनने में मदद मिलेगी।
FAQs
क्या बाइक इंश्योरेंस लेना भारत में अनिवार्य है?
जी हां, मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत सभी टू व्हीलर मालिको को अपने वाहन का इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
अपने बाइक का इंश्योरेंस करवाने की कीमत क्या है?
हर बाइक इंश्योरेंस कंपनी की कीमत अलग होती है, इसलिए इंश्योरेंस वहीं से खरीदे जो कम कीमत में अधिक फीचर्स दे रहा है। आप विभिन्न कंपनियों के प्रीमियम प्लान की तुलना कर सकते है।
क्या मैं ऑनलाइन माध्यम से बाइक इंश्योरेंस करवा सकता हूं?
जी हां बिल्कुल, कई बाइक इंश्योरेंस कंपनी सुविधा देती है की ग्राहक ऑनलाइन ही पॉलिसी खरीद और उसे रिन्यूअल भी करवा सकते है।
2 thoughts on “7 Best Bike Insurance in India: भारत में 7 सबसे अच्छे बाइक इंश्योरेंस”
Comments are closed.