Best Banks For Education Loan 2024 India: स्टूडेंट के लिए सबसे बेस्ट लॉन

लगातार बढ़ती मंहगाई और कंपटीशन के कारण आज Education Loan स्टूडेंटस की एक बेसिक नीड बन चुकी है। इसलिए आज अगर कोइ स्टूडेंट अच्छी रिप्यूटेटेड कॉलेज से हायर स्टडी करना चाहता है, फिर चाहे वो देश में हो या देश के बाहर, इसके लिए उसे Student Loan या Education Loan लेना जरुरत बन गई है। लेकिन जैसे जैसे एज्यूकेशन लोन का चलन बढ़ा सामने लॉन देने वाली बैंको की संख्या भी बढ़ी। इसी कारण जब कोई स्टुडेंट Education loan करवाने की सोचता है तो इतने  सारे ऑप्शन देखकर उन्हें समझ नहीं आता है की उनमें से कौन सी बैंक से शिक्षा ऋण लेना सही रहेगा।

इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपको 5 Best Bank For Education Loan 2024 In India के बारे में बताने वाले हैं। यह लिस्ट इंटरेस्ट रेट और processing टाइम, लोन टेन्योर जैसे मुख्य फिचर्स को ध्यान में रख के बनाई गई है। इसके अलावा इस बेस्ट लॉन एज्यूकेशन 2024 आर्टिकल मे हम आपको Education Loan लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए वो भी बताएंगे। तो अगर आप भी अपने बच्चों की Higher Study के लिए एज्यूकेशन लोन लेने का सोच रहे हैं, तो इस Best Bank For Education Loan 2024 List को अंत तक जरूर पढ़े।

Best Banks For Education Loan 2024 In India

मार्केट में कई सो सरकारी व प्राइवेट बैंक्स अवेलेबल हैं जो स्टूडेंस लोन प्रोवाइड करता है। लेकिन इनमे से कुछ बैंक्स की लॉन प्रॉसेसिंग सिस्टम हैक्टिक तो कुछ की ज्यादा इंटरेस्ट रेट इन्हीं प्रोब्लेम के कारण एक अच्छा सूटेबल बैंक ढूंढना मुश्किल हो जाता है। लेकिन यहां हमने Education Loan प्रोवाइड करने वाली कुछ प्रमुख बैंक्स की लिस्ट बनाई है, जो आपके  सारे पैरामीटर्स को फुलफिल कर रहे हैं।

सभी बैंक्स के एज्यूकेशन लोन के फिचर्स, बेनिफिट्स, प्रोब्लेम सब डिटेल्स मे बताया है, तो आप इसे पढ़ के आपके लिए सबसे ज्यादा सूटेबल बैंक पसंद कर सकते हैं।

State Bank of India Education Loan 2024 In Hindi

बात जब लोन की हों तो SBI का नाम न सबसे पहले आता है और आए भी क्यों न SBI भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक जो हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) डोमेस्टिक और अब्रॉड दोनों के लिए एज्यूकेशन लोन देता है। आज के समय में SBI का इंटरेस्ट रेट सबसे कम है। SBI Education Loan पर आपको सालाना 8.55 फीसदी इंटरसेट रेट देना होगा। आप बीना किसी Collateral 7.5 लाख तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

SBI  से आप बीना किसी प्रॉसेसिंग फीस के 20 लाख रुपये तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं, वही 20 लाख से अधिक लोन पर आपको 10 हजार रुपये प्रॉसेसिंग फीस के रूप मे देने पड़ेंगे। आप अधिकतम 50 लाख रुपये तक लोन के लिए एप्लाई कर सकते हैं। आपको कितनी लोन मिलेगी यह आपकी डिग्री और एज्यूकेशन ग्रेड पर डिपेंड करेगा। आपको इस लोन को चुकाने के लिए 15 साल का रिपेमेंट पीरियड मिलता है।

इंटरेस्टरेट8.15% onwards
मैक्सिमम लॉन अमाउंट₹50 लाख तक
प्रोसेसिंग फीसUp to ₹20 lakhs: Nil. Above ₹20 lakhs: 1%
रिपेमेंट टेन्योर15 साल
कोलेटरलNIL for up to ₹7.5 lakh  

Bank of Baroda Education Loan 2024 In Hindi

Bank of Baroda भी एक बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है। यह स्टूडेंट्स को कई प्रकार के एजुकेशन लोन प्रोवाइड करती है, जैसे बरोड़ा डिजिटल एज्यूकेशन लोन, बरोड़ा स्कॉलर, बरोड़ा विद्या, बरोड़ा ज्ञान, स्किल लोन स्कीम आदि। इन लॉन के लिए अलग अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया सेट किया गया है। आप अपने कोर्स के हिसाब से लॉन टाइप सिलेक्ट कर सकते हैं।

Bank of Baroda आपको 150 लाख तक की एज्यूकेशन लोन ऑफर करती हैं। लोन अमाउंट आपके कोर्स और यूनिवर्सिटी पर डिपेंड करेगा। आप 4 लाख तक की लोन बिना किसी प्रॉसेसिंग चार्जेस के पा सकते हैं, ज्यादा लोन के लिए प्रॉसेसिंग 1% चार्ज लगेगा। 

इंटरेस्टरेट8.55% onwards
मैक्सिमम लॉन अमाउंट₹150 लाख तक
प्रोसेसिंग फीसUp to ₹4 lakhs: Nil Above ₹4 lakhs: 1%
रिपेमेंट टेन्योर15 साल तक
कोलेटरलNIL for up to ₹4 lakh

Axis Bank Education Loan 2024 In Hindi

Best Banks For Education Loan 2024 In Hindi लिस्ट में अगला बैंक हैं Axis bank, एक्सिक्स बैंक का प्राइवेट सेक्टर में बहुत बड़ा नाम है। Axis  Bank आपको डोमेस्टिक और अब्रॉड एज्यूकेशन के लिए ₹75 लाख तक की लोन ऑफर करती है, इसके लिए आपको 10.55 से 15.20% फ़ीसदी इंटरेस्ट रेट चुकाना होगा। यह व्याज दर आपके लोन अमाउंट पर डिपेंड करेगा।

Axis Bank की ख़ास बात यह है की ये एक प्राइवेट बैंक है, तो विदिन 15 days आपकी लोन अप्रूव हो जाएगी। इसमें आपको लोन रीपेमेंट के लिए 20 साल की अवधि मिलती है।

इंटरेस्टरेट10.55 Onwards
मैक्सिमम लॉन अमाउंट₹75 लाख तक
प्रोसेसिंग फीसUp to ₹4 lakhs: Nil Above ₹4 lakhs: 1%
रिपेमेंट टेन्योरमैक्सिमम 20 साल
कोलैटरलUp to ₹10 lakhs: Nil 

Punjab National Bank Education Loan 2024 In Hindi

पंजाब नेशनल बैंक बहुत ही पुराना और सरकारी बैंक हैं, तो यह भी बहुत ही कम व्याज दर में एज्यूकेशन लोन ऑफर करता है। BoB की तरह ही PNB Bank भी अलग अलग प्रकार की एज्यूकेशन लोन प्रोवाइड करता है, जैसे PNB Kaushal, PNB Pratibha, PNB Udaan, PNB Saraswati, PNB Pravasi Shiksha Loan, PNB PM Cares Education Loan Scheme आदि। इन सभी लोन के लिए क्राइटेरिया सेट किया गया है, आप अपने  कोर्स के सुटेबल लोन ले सकते हैं।

PNB आपसे 9.25% से 13% इंटरेस्ट रेट वसूलता हैं। PNB से आप बीना किसी कोलैटरल के 4 लाख तक लोन प्राप्त कर सकते हैं, वही अधिकतम ₹50 लाख लोन पा सकते हैं उसके लिए कोलैटरल देना पड़ेगा।

इंटरेस्टरेट9.25% से 13%
मैक्सिमम लॉन अमाउंट₹50 लाख
प्रोसेसिंग फीसUp to ₹4 lakh : Nil Above ₹4 lakhs: 5%
रिपेमेंट टेन्योर15 साल
कोलैटरलUp to ₹ 4 lakhs: Nil

HDFC Bank Education Loan 2024 In Hindi

HDFC Bank का प्राइवेट सेक्टर में बहुत बड़ा नाम है। एचडीएफसी डोमेस्टिक और अब्रॉड दोनो जगह स्टडी के लिए एज्यूकेशन लोन ऑफर करती है। आप ₹30 लाख से अधिक की लोन प्राप्त कर सकते हैं, वो भी सिर्फ 9.6 फ़ीसदी इंटरेस्ट रेट प्रति वर्ष से। अगर आप कोई बड़ी रिप्यूटेड संस्था में स्टडी कर रहे है तो आपको अधिक लोन भी मिल सकता है।

HDFC एक प्राईवेट बैंक है तो इसकी लोन अप्रूवल प्रोसेसिंग बहुत ही फास्ट है, आपको एप्लाई के 15 दिन के अंदर ही लोन पमिल जाएगी। आप एचडीएफसी से बीना किसी प्रूफ या कोलैटरल के 7.5 लाख तक लोन पा सकते हैं, उससे अधिक लोन के लिए कोलैटरल जमा करवाना होगा। लोन री रीपेमेंट के लिए आपको 15 साल का समय मिलता है।

इंटरेस्टरेट9 – 14 %
मैक्सिमम लॉन अमाउंट30 लाख
प्रोसेसिंग फीसNil For up to ₹5 लाख
रिपेमेंट टेन्योर15 साल
कोलैटरलNil For up to ₹7.5 lakh

Keep In Mind Before Selecting Bank for Education Loan 2024

अगर आपको अपनी हायर स्टडी के लिए लॉन लेना है, तो Education Loan के लिए बैंक सिलेक्ट करने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखें।

  • सरकार की कई सारी स्कीम्स चलती है जो बिना व्याज या कम व्याज में एजुकेशन लोन प्रोवाइड करती है, तो ऐसी योजनाओ से अवगत रहें।
  • अगर आप महीला है तो आपके लिए तो कई ऐसी स्कीम्स अवेलबल है, जो 0% व्याज दर एज्युकेशन लोन ऑफर करती है।
  • कम से कम इंटरेस्ट रेट पर लोन देने वाली बैंक पसंद करें।
  • कई बैंक ऑन पेपर तो शून्य प्रोसेसिंग चार्ज बताते है लेकिन बाद में कई प्रकार के हिडन चार्जेस लेते है, तो उसका ध्यान रखें।
  • रीपेमेंट अवधि ज्यादा हों वो बैंक पसंद करें ताकी लोन रीपेमेंट करने में प्रोब्लेम न हों।
  • एडमिशन होने से पहले पैसों को इंतजाम हो सके इसलिए पहले से प्रोसेसिंग स्टार्ट कर दे।
  • कोई भी मिडल मेन से कॉन्टैक्ट करके या ऑनलाइन के चक्कर में ना पड़े, डायरेक्ट बैंक जाकर एप्लाई करें।

Conclusion – Top 5 Best Banks For Education Loan 2024

तो यह थीं संपूर्ण जानकारी 5 best Banks For Education loan in 2024, उम्मीद है आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी। तो अगर आप भी पैसों के कारण अपने ड्रीम कॉलेज या यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ पा रहें हैं, तो उपरोक्त बैंक्स से एज्यूकेशन लोन प्राप्त कर अपना सपना साकार करें।

बाकी आपको इस Best Education Loan In Hindi आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल हैं, तो कॉमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेगें। ऐसी ही फाइनेंस और लोन रिलेटिड इन्फॉर्मेशन के साथ हमारे साथ जुड़े रहे।